जर्मन के टिकटॉक स्टार नोएल रॉबिन्सन काफी समय से भारत में स्ट्रीट डांस करके सुर्खियां में हैं। लेकिन उनकी यही कला बैंगलोर में भारी पड़ गई। आए दिन नोएल अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर डांस करते हैं। इनके इर्द-गिर्द काफी लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं। बैंगलोर में स्ट्रीट पर डांस करने से काफी भीड़ जमा हो गई जिससे ट्रैफिक चलने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद पुलिस ने नोएल रॉबिन्सन और उसके साथी यूनुस जारू थाने लेकर करीब 15 मिनट तक हिरासत में रखा।
रॉबिन्सन पर लगा यह आरोप
नोएल रॉबिन्सन बैंगलोर में चर्च स्ट्रीट इलाके में डांस करते हुए शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वहां बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। नोएल पारंपरिक ड्रेस में फुटपाथ पर डांस कर रहे थे। ज्यादा भीड़ होने से ट्रैफिक में समस्या उत्पन्न हो गई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति के शूटिंग करने पर रॉबिन्सन को हिरासत में लिया गया था। एक वीडियो में रॉबिन्सन ने बताया कि पुलिस ने उनसे 2 डॉलर का जुर्माना वसूला है।
यह भी पढ़ें: बैकग्राउंड डांसर बन शुरू किया था करियर, फिल्मों ने बदली किस्मत; स्टारडम तो मिला पर छिन गई सांसें
भारत में इन वीडियो से मिली पहचान
नोएल रॉबिन्सन भारत में कई दिनों से स्ट्रीट डांस करने की विडियो बना रहे हैं। उनकी कई वीडियो ने यूजर्स के बीच सुर्खियां बटोरी हैं। पुलिस अधिकारी अमोल कांबले के साथ डांस की वीडियो, सड़क पर बच्चों के साथ मस्ती भरे डांस की वीडियो, ताज महल के बाहर डांस वीडियो जैसी कई वीडियो काफी वायरल हुईं।
कौन है नोएल रॉबिन्सन?
नोएल रॉबिन्सन का जन्म 2001 में हुआ था। वह जर्मन में एक टिकटॉक स्टार, कंटेंट राइटर और डांसर हैं। उनका परिवार मूल रुप से नाइजीरिया से है। नोएल को उनकी जर्मन मां एंड्रिया ने पाला है। उनकी मां एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। डांस के अलावा अफ्रीकी हेयरस्टाइल नोएल को आकर्षक बनाती है।
इंस्टा पर 11 मिलियन हैं फॉलोअर्स
जर्मन टिकटॉकर नोएल रॉबिन्सन और यूनुस जारू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नोएल के 11.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अभी तक उन्होंने अपने अकांउट पर 739 पोस्ट डाल रखी हैं। इसके अलावा टिकटॉक पर नोएल के 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
हिरासत के बाद क्या बोले नोएल?
नोएल रॉबिन्सन ने पुलिस हिरासत से छू़टने का बाद एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें पुलिस उन्हें पुलिस कार में बैठाती हुई दिख रही है। नोएल ने कहा कि यह पहली बार था जब मुझे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। मुझे डर था कि पुलिस मुझे जेल भेज देगी। लेकिन सब ठीक था। मैं सुरक्षित हूं और मुझे भारत से प्यार है। इसके बाद नोएल ने कहा कि ऐसा किसी भी देश में हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कौन थीं पाकिस्तानी टिकटॉकर Sumeera Rajput? जिनको जहर देकर मारा गया