---विज्ञापन---

Viral Video: मेरठ मिठाई की दुकान पर मिलने वाले बाहुबली समोसे के बारे में हर्ष गोयनका ने क्या कहा? जानें

Viral Video: सोशल मीडियो (Social Media) पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर बिजनेश टाइकून हर्ष गोयनका (Business tycoon Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। साथ ही कुछ ऐसे लिखा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 29, 2022 14:24
Share :

Viral Video: सोशल मीडियो (Social Media) पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर बिजनेश टाइकून हर्ष गोयनका (Business tycoon Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। साथ ही कुछ ऐसे लिखा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो में बाहुबली समोसा भी दिख रहा है।

विशाल समोसे के साथ लड़की का वीडियो

आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी प्लेट पर रखे विशालकाय समोसे को लेकर एक युवती चल रही है। वह उस प्लेट को टेबल पर रखती है। चाकू से समोसे का एक हिस्सा काटती है। प्लेट में चटनी की कटोरियां भी रखी हैं। समोसा इतना बड़ा है कि उसका कटा हुआ हिस्सा भी सामान्य समोसे से कई गुना ज्यादा बड़ा है।

---विज्ञापन---

‘पत्नी ने मुझे हुक्म दिया है’

बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका ने इस बाहुबली समोसे को लेकर मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने क्लिप के साथ कैप्शन दिया कि दीवाली की मिठाइयों के बाद मेरी पत्नी ने मुझे आज एक से अधिक समोसा नहीं खाने का हुक्म दिया है। वीडियो के साथ में बेहद खूबसूरत म्यूजिक भी है। यह म्यूजिक समोसे के साथ मैच कर रहा है।

4.69 लाख लोगों ने देखा वीडियो

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो यूपी के मेरठ में एक मिठाई की दुकान का है, जहां यह बाहुबली समोसा मिलता है। दुकान के मालिक का ऐलान है कि 8 किलो वजनी इस समोसे को 30 मिनट में खत्म करने वाले को 51,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। बुधवार को ट्वीट की गई इस क्लिप को ट्विटर पर 4,69,900 से अधिक बार देखा जा चुका है।

नेटिजंस ने किए मजेदार कमेंट

इतना ही नहीं समोसे के आकार को लेकर नेटिजंस भी काफी उत्सुक नजर आए। कई लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं हैं। एक यूजर ने लिखा कि इतना बड़ा समोसा? एक ही काफी है सर। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ये सोमोसा 1 हफ्ते के लिए है…ऐसा लगता है सर। तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘आप समोसा के दीवाने हैं लेकिन डॉक्टर ने आपको एक से ज्यादा समोसा नहीं खाने को कहा है…’

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 29, 2022 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें