---विज्ञापन---

देश

पश्चिम बंगाल कोल्ड ड्रिंक प्लांट में गैस लीक, कई लोग बीमार 

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में एक कोल्ड ड्रिंक प्लांट में गैस लीक हो गई है। प्लांट से अमोनिया गैस लीक हो रही है। गैस लीक होने से कई लोग बीमार हो गए हैं। आसपास इलाके में लोगों ने घुटन की शिकायत की है। मौके पर बचाव दल पहुंच […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 21, 2022 19:12
प्लांट गैस लीक

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में एक कोल्ड ड्रिंक प्लांट में गैस लीक हो गई है। प्लांट से अमोनिया गैस लीक हो रही है। गैस लीक होने से कई लोग बीमार हो गए हैं। आसपास इलाके में लोगों ने घुटन की शिकायत की है। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है। दमकल विभाग पानी का छिड़काव कर हालत पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। बताया जा रहा है कि बचाव कार्य में लगे दो दमकलकर्मी बीमार पड़ गए हैं। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर है।

---विज्ञापन---

अमोनिया का प्रभाव कम करने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास इलाके को खाली करवाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बचाव कार्य जारी है। फिलहाल गैस लीक होने के सही कारणों का पता नहीं चला है। फैक्ट्री से सभी कर्मचारियों को निकाला गया है। कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। आसपास रहने वाले लोगों ने आंख व गले में जलन की शिकायत की है। जिला प्रशासन हालत पर नजर बनाए हुए है।

First published on: Nov 21, 2022 07:07 PM

संबंधित खबरें