Gandhi Jayanti 2023 Why Mahatma Gandhiji Wear Only Dhoti: महात्मा गांधी की अब तक आपने जितनी भी तस्वीरें देखी होंगी, उनमें अधिकतर में वे धोती में नजर आए होंगे। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आपने ऐसी भी देखी होंगी, जिसमें वे सूट-बूट में दिख रहे होंगे। लेकिन क्या आपने सोचा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि महात्मा गांधी अचानक सूट-बूट छोड़कर धोती पहनने लगे?
सूट-बूट से लेकर पहनावे में धोती अपनाने तक के बीच महात्मा गांधी ने जूते से लेकर पगड़ी तक भी पहनना छोड़ा। लेकिन क्यों? दरअसल, आज महात्मा गांधी की जयंती पर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के ऑफिशियल पेज ‘न्यूटन गांधी’ पर पोस्ट किया गया है।.
Remembering the greatest man who taught the world that peace and truth can win even the most difficult wars.
Gandhi Jayanti greetings!#GandhiJayanti #MahatmaGandhi #GandhiJayanti2023 #Gandhi pic.twitter.com/LSTIO8daa6
---विज्ञापन---— Newton (@newt0nlaws) October 1, 2023
‘न्यूटन गांधी’ के पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में पूर्व IAS अफसर विकास दिव्य कीर्ति दिख रहे हैं। वीडियो में वे बता रहे हैं कि आखिर महात्मा गांधी ने सूट-बूट छोड़कर धोती पहनना क्यों शुरू कर दिया।
विकास बताते हैं कि इसके पीछे की वजह है कि जिस वक्त महात्मा गांधी इंग्लैंड से वकालत कर लौटे, उन्होंने देखा कि वे उस देश के नागरिक हैं, जहां लगभग सभी लोग गरीब हैं। वे अपने देश के लोगों को आखिर कैसे समझाएं कि मैं आपमें से एक हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं उतने ही कपड़े पहनूंगा, जितना इस देश का आम आदमी पहन सकता है।
उन्होंने कहा कि आप या फिर हम कभी-कभी दो-चार साल के स्ट्रगल को लेकर परेशान हो जाते हैं, आप महात्मा गांधी से सीखिए। उन्होंने 1915 से लेकर 1947 यानी 15 साल तक स्ट्रगल करते रहे। आप तो अकेले स्ट्रगल करते हैं, लेकिन महात्मा गांधी पूरे देश को साथ लेकर चल रहे थे और स्ट्रगल कर रहे थे।