---विज्ञापन---

G-20 Summit का क्या है हथौड़े से कनेक्शन? कौन करेगा अगले साल आयोजन; जानें पूरी डिटेल्स

G20 India 2023: देश की राजधानी दिल्ली में 18वां जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय (शनिवार और रविवार) आयोजन में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन समेत कई देशों के प्रतिनिधि/राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। वहीं, अगले साल 19वां जी-20 सम्मेलन ब्राजील में आयोजित किया जाएगा। इसका ऐलान किया जा चुका है। इसकी कड़ी […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 9, 2023 09:55
Share :
G20 India 2023
G20 India 2023

G20 India 2023: देश की राजधानी दिल्ली में 18वां जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय (शनिवार और रविवार) आयोजन में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन समेत कई देशों के प्रतिनिधि/राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। वहीं, अगले साल 19वां जी-20 सम्मेलन ब्राजील में आयोजित किया जाएगा। इसका ऐलान किया जा चुका है।

इसकी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जी-20 सम्मेलन के दौरान ब्राजील को एक हथौड़ा दिया जाएगा। यह अध्यक्षता हस्तांतरण (Presidency Transfer) का एक सिंबल है। इसे मेजबान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राजील राष्ट्राध्यक्ष यानी समकक्ष को देंगे।

---विज्ञापन---

यहां पर बता दें कि यह हथौड़ा अमूमन सम्मेलन के अंतिम दिन दिया जाता है। इससे पहले नवंबर, इंडोनेशिया के शहर बाली शिखर सम्मेलन 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जी20 की अध्यक्षता के लिए हथौड़ा सौंपा गया था।

हथौड़ा ही क्यों?

हथौड़ा विकास की कड़ी में अहम औजार रहा है। इसे अमूमन ठोकने और पीटने में इस्तेमाल किया जाता है। किसी को आकार भी हथौड़े से दिया जाता है। शायद यही वजह है कि इस हथौड़े को जी-20 सम्मेलन में शामिल किया गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अंतिम दिन ब्राजील के मुखिया को प्रदान करेंगे।

---विज्ञापन---

यहां पर बता दें कि जी-20 (Group of twenty), जिसमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत विश्व के 19 देश शामिल हैं। इस समूह में 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है, इसलिए इसे जी-20 का नाम दिया गया है। इसमें आर्थिक समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

गठन के साथ ही जी-20 सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता रहा है। इसमें सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और उनकी अनुपस्थिति प्रतिनिधि शामिल होता है। जैसे इस बार रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्ष के नहीं आने की स्थिति में उनके प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। यह अलग बात है कि 2009 और 2010 में वर्ष में दो बार जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

HISTORY

Written By

jp Yadav

First published on: Sep 09, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें