Frog Found In KIIT Bhuvneshwar College Hostel Food: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) इंजीनियरिंग काॅलेज के हाॅस्टल के खाने में मरा हुआ मेंढ़क मिला। खाने में मेंढक मिलने के बाद हाॅस्टल में हड़कंप मच गया।
यह है मामला
रिपोर्ट के अनुसार एक छात्र ने सोशल मीडिया पर हाॅस्टल के खाने में मिले मरे मेंढक की पोस्ट साझा की। छात्र ने पोस्ट में लिखा कि जिस केआईआईटी भुवनेश्वर में यह घटना घटी वह इंजीनियरिंग काॅलेजाें में 42 वें स्थान पर है। यहां डिग्री दिलाने के लिए मां-बाप अपने बच्चों के लिए 1.75 लाख रुपए खर्च करते हैं।
This is KIT Bhubaneswar, ranked ~42 among engineering colleges in India, where parents pay approx 17.5 lakhs to get their child an engineering degree. This is the food being served at the college hostel.
Then we wonder why students from India migrate to other countries for… pic.twitter.com/QmPaz4mD82
— Aaraynsh (@aaraynsh) September 23, 2023
छात्र ने कहा कि काॅलेज के हाॅस्टल में ऐसा खाना परोसा जाता है फिर भी हम लोगों को आश्चर्य होता है कि भारत से छात्र बेहतर शिक्षा और सुविधाओं के लिए दूसरे देश चले जाते हैं। बता दें कि छात्र ने जो फोटो पोस्ट की उसमें मेंढक पड़ा हुआ नजर आ रहा है।
ठेकेदार का एक दिन का वेतन काटा
छात्र के पोस्ट के बाद काॅलेज ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि मेस ठेकेदार को इस घटना के लिए नोटिस जारी किया गया है। काॅलेज की ओर से जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि खाना हानिकारक था और छात्र खाने से अंसतुष्ट थे। काॅलेज ने कार्रवाई करते हुए मेस ठेकेदार का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया है।
So, this is the value of human life. The hostel where the frog was served, at Bhubaneswar University, in an attempt to do damage control, decided to deduct only one day's payment from the mess provider company! Just wow. pic.twitter.com/2BSDhUwI8I
— Aaraynsh (@aaraynsh) September 24, 2023
ठेकेदार को दी चेतावनी
सर्कुलर में कहा गया है कि मामला छात्रों के जीवन के जोखिम से जुड़ा है इसलिए ठेकेदार को अधिक तैयारी और सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। ठेकेदार को रसोई, स्टोर और भोजन की गुणवत्ता को साफ-सुथरा बनाए रखने का निर्देश भी दिया है। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रह हैं।