---विज्ञापन---

देश

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खाली किया बंगला, अब दिल्ली में इस फॉर्म हाउस में नया ठिकाना

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति कई दिनों बाद चर्चा में आए हैं। सोमवार को उन्होंने सरकारी बंगला खाली कर दिया है। अब वह छतरपुर में एक निजी फॉर्म हाउस में रहेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 1, 2025 21:23
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खाली किया सरकारी बंगला।

काफी दिनों बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर अपडेट आई है। धनखड़ ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। अब वह दिल्ली के छतरपुर में एक निजी फॉर्महाउस में रहेंगे। यह फॉर्महाउस इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला का बताया जा रहा है। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से धनखड़ का कोई बयान सामने नहीं आया लेकिन आम जनता से लेकर विपक्ष तक में उनकी चर्चा खूब रही।

जल्द सरकारी आवास में शिफ्ट होंगे धनखड़

सूत्रों ने बताया कि धनखड़ अस्थाई रूप से फॉर्म हाउस में ठहरे हैं। जल्द ही वह सरकारी आवास में जाएंगे। अधिकारी ने बताया है कि धनखड़ के लिए टाइप-VIII का आधिकारिक सरकारी आवास तैयार हो रहा है। जब तक वह तैयार नहीं हो जाता, तब तक जगदीप धनखड़ फॉर्म हाउस में ही रहेंगे। नया आवास 34 एपीजे अब्दुल कलाम रोड बंगला आवंटित हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कितनी है विधायक की पेंशन? पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया आवेदन

टेबल टेनिस में बिता रहे समय

21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद से पूर्व उप राष्ट्रपति अचानक गायब हो गए हैं। तब से उनका कोई बयान भी सामने नहीं आया है। पूरे देश में उनकी चर्चा रही। उनकी चुप्पी पर विपक्ष ने भी खूब सवाल उठाए। इस्तीफे के बाद से अभी तक धनखड़ का कोई बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों ने बताया कि जगदीप धनखड़ इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह सुबह योग और दिन में ज्यादातर टेबल टेनिस में अपना समय गुजराते हैं।

9 सितंबर को होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव

चुनाव आयोग 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की तैयारी में है। इसके लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन और विपक्ष के महागधबंधन ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन सुदर्शन और विपक्ष की तरफ से बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: क्या सरकार गिराना चाहते थे जगदीप धनखड़? गृह मंत्री अमित शाह ने बताई सच्चाई

First published on: Sep 01, 2025 06:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.