अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने ‘GOAT टूर’ के दौरान भारत में फुटबॉल प्रेमियों का जबरदस्त मनोरंजन किया. अपने टूर के दौरान मेसी ने जामनगर स्थित अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ का दौरा किया.
इस दौरान मेसी ने वनतारा में पारंपरिक अनुष्ठानों में भी भाग लिया. बता दें कि लियोनल मेसी के वनतारा दौरे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जहां उन्होंने वनतारा में मौजूद मंदिर में ‘महाआरती’ में हिस्सा लिया.
वनतारा में मौजूद मंदिर में महाआरती में लिया मेसी ने हिस्सा
इस दौरान महाआरती में मेसी ने अंबे माता पूजा, गणेश पूजा, हनुमान पूजा भी की. वायरल वीडियो में मेस्सी को ‘हर हर महादेव’ और ‘जय माता दी’ का उद्घोष करते सुना जा सकता है.
मेसी ने की वनतारा द्वारा किए जा रहे काम की तारीफ
बता दें कि मेसी इस दौरान वहां भी गए, जहां बचाए गए बड़े वन्य जीवों जैसे बाघ, तेंदुआ, हाथी, शाकाहारी पशु, सरीसृप और संरक्षण में रखे गए अन्य जानवरों की देखभाल की जाती है.
उन्होंने देखभाल करने वालों और पशु चिकित्सा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और विशेष चिकित्सा देखभाल, पोषण और पुनर्वास प्रोटोकॉल सहित पशु कल्याण प्रथाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मेसी के साथ-साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे.
वनतारा अच्छा काम कर रहा- मेसी
मेसी ने कहा, ‘वनतारा जो काम करता है वह वास्तव में शानदार है. जानवरों के लिए किया गया काम, उन्हें मिलने वाली देखभाल, जिस तरह से उन्हें बचाया और पाला जाता है वह वास्तव में प्रभावशाली है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया, पूरे समय खुद को सहज महसूस किया और यह एक ऐसा अनुभव है जो यादों में बस जाता है. हम निश्चित रूप से दोबारा आएंगे ताकि इस सार्थक कार्य को प्रेरित और समर्थन देना जारी रख सकें.’










