---विज्ञापन---

देश

Fog Effect: नॉर्थ इंडिया में घने कोहरे के कारण ट्रेन-फ्लाइट लेट, लिस्ट देखकर घर से निकलें

पूरे उत्तर भारत में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ठंड से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा उड़ान कंपनियों ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 3, 2025 08:42
Train flight delayed due dense fog
Train flight delayed due dense fog

Train flight delayed due dense fog: उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे विजिबिलिटी में कमी आई है। इससे कई ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई। फ्लाइटरडार24 के अनुसार स्पाइसेजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई उड़ानें प्रभावित हुईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानें 5 मिनट की देरी और प्रस्थान वाली उड़ानें 11 मिनट की देरी से रवाना हुई।

स्पाइसजेट के अनुसार खराब मौसम के कारण अमृतसर और गुवाहाटी आने-जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हैं। जबकि इंडिगो ने दिल्ली, अमृतसर, लखनऊए बेंगुलरु और गुवाहाटी मार्गों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा यात्रा की योजना बनाते समय उड़ान की सारणी अवश्य जांच लें, इसके साथ ही चेतावनी जारी की है कि यदि दृश्यता खराब रही तो उड़ानें रद्द हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

घने कोहरे के कारण दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। जबकि कुछ रुटों पर चलने वाली ट्रेनों का समय भी बदला गया है। आइये जानते हैं देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनों की लिस्ट।

फरक्का एक्सप्रेस – दो घंटे
श्रम शक्ति एक्सप्रेस- दो घंटे
कालिंदी एक्सप्रेस- ढाई घंटे
महाबोधि एक्सप्रेस- चार घंटे
रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- चार घंटे
प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर- तीन घंटे
प्रयागराज एक्सप्रेस- दो घंटे
ऊंचाहार एक्सप्रेस- साढ़े 5 घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस- सवा तीन घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस- ढाई घंटे
कैफियत एक्सप्रेस- ढाई घंटे
पदमावत एक्सप्रेस- चार घंटे
गोंडवाना एक्सप्रेस- तीन घंटे
जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस- पांच घंटे
साबरमती स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस- ढाई घंटे

ये भी पढ़ेंः बारिश के साथ तूफान का अलर्ट, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, पड़ेगी भयंकर ठंड

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर एक्सप्रेस- सवा घंटे
नई दिल्ली सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 1घंटे 20 मिनट
भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस- 4 घंटे 40 मिनट

आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः  अलर्ट! 5 राज्यों में कोल्ड वेव, 18 में घने कोहरे की चेतावनी; पढ़ें IMD की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

First published on: Jan 03, 2025 08:40 AM

संबंधित खबरें