---विज्ञापन---

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन: PM मोदी बोले-अमृतकाल में देश आगे बढ़ रहा है, वैश्विक मंच पर भारत की भागीदारी बढ़ी है

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत की। पीएम ने इस दौरान कहा शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम 15 अगस्त से पहले मिले थे। 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हुए और हम आजादी का अमृत काल में आगे […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 7, 2022 14:01
Share :

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत की। पीएम ने इस दौरान कहा शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम 15 अगस्त से पहले मिले थे। 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हुए और हम आजादी का अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब भारत को जी20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है।

Delhi Civic Result: दिल्ली भाजपा चीफ आदेश गुप्ता बोले- जनता अरविंद केजरीवाल के विश्वासघात का बदला लेगी

---विज्ञापन---

भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है: PM Modi

पीएम ने कहा कि यह G20Summit सिर्फ एक कूटनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह दुनिया के सामने भारत की क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर है। इतना बड़ा देश, लोकतंत्र की जननी, इतनी विविधता, इतनी क्षमता- यह दुनिया के लिए भारत को जानने का और भारत के लिए दुनिया को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है। जिस तरह से भारत ने वैश्विक समुदाय में अपनी जगह बनाई है, जिस तरह से भारत से उम्मीदें बढ़ी हैं और जिस तरह से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है, ऐसे समय में भारत को G20 प्रेसिडेंसी मिलना बहुत बड़ी बात है।

पीएम मोदी ने कहा इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने और वर्तमान वैश्विक स्थिति के बीच देश को आगे ले जाने के नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि सभी पार्टियां चर्चाओं को महत्व देंगी।

Delhi MCD Election Result: AAP विधायक सौरभ भारद्वाज का दावा, बोले- मुझे लग रहा है कि हम 180 पार कर लेंगे

सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने की बैठक

संसद सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दल के नेताओं से बैठक की। इसकी अध्यक्षता विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे ने की। बैठक में टीएमसी भी शामिल हुआ। एम्स दिल्ली के सर्वर पर हुए साइबर हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर देंगे बायन

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में “भारत की विदेश नीति में नवीनतम विकास पर” एक बयान देंगे। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज राज्यसभा में दोपहर 2 बजे और लोकसभा में दोपहर 3 बजे बयान देंगे। मालूम हो कि सरकार इस सत्र में 16 बिल पास कर सकती है। यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Dec 07, 2022 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें