---विज्ञापन---

नेहरू ने मेरे पिता को जेल भेजा था, फिर भी मैं गाली नहीं देता,’ अमित शाह के बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah statement on Jawaharlal Nehru: फारूक अब्दुल्ला ने नेहरू और कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है ,उन्होंने कहा कि नेहरू ने मेरे पिता को जेल भेज दिया था, फिर भी मैं, उन्हें गाली नहीं देता क्योंकि उन्होंने देश के लिए जो किया है, उसे देश कभी नहीं भूल सकता।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Dec 7, 2023 20:20
Share :

Farooq Abdullah statement on Jawaharlal Nehru: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बोलते हुए, पिछले 70 साल से कश्मीर की समस्याओं के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता फारूक अब्दुल्ला ने News18 को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मेरे पिता शेख अब्दुल्ला को जवाहरलाल नेहरू ने जेल में डाल दिया था, फिर भी मैं उन्हें गाली नहीं दूंगा क्योंकि नेहरू के कारण ही कश्मीर आज भारत का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें- पंडित नेहरू पर अमित शाह के बयान को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा- तब इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था

---विज्ञापन---

शाह ने क्या कहा था ?

बता दें कि अब्दुल्ला का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर मामले पर उठाए गए गलत कदमों के लिए नेहरू को दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद आया है। जिसमें अमित शाह ने संसद में कहा था कि नेहरू की सबसे बड़ी गलती यह थी कि जब भारतीय सेना जीत रही थी, तो युद्धविराम की घोषणा की गई और पीओके अस्तित्व में आया। अगर संघर्षविराम में तीन दिन की देरी होती तो पीओके भारत का हिस्सा होता। दूसरी गलती हमारे मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) में ले जाना था।


नेहरू को कभी नहीं भूलेगा देश

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे (भाजपा) नेहरू को कलंकित करना चाहते हैं, क्या उन्होंने 17 वर्षों में कुछ नहीं किया? अगर नेहरू न होते तो कश्मीर भारत का हिस्सा न होता। मैं आपको स्पष्ट रूप से बता दूं…कश्मीर कभी भी भारत का हिस्सा नहीं होता। यह (पाकिस्तान) एक मुस्लिम बहुल देश है और हम पाकिस्तान जाते। यह नेहरू ही थे जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि यह भारत के साथ रहे, भाजपा वाले यह भूल जाते हैं। इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने कहा कि नेहरू ने हमारे लिए जो किया है उसे यह देश कभी नहीं भूल सकता। आज, अगर हम गर्व से खड़े हैं, तो उस राष्ट्र की नींव नेहरू ने रखी थी।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Dec 07, 2023 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें