राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चर्चा की शुरुआत की है। विदेश मंत्री ने पहलगाम हमले के बाद सरकार की ओर से उठाए गए कदम गिनाए। इसके अलावा उन्होंने इंडस वाटर ट्रीटी स्थगित करने के फैसले को सबसे जरूरी बताया है। राज्यसभा में चर्चा के दौरान जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद पर हमने पाक को दुनिया के सामने बेनकाब किया है।
विपक्ष पर साधा निशाना
राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलकर सुन लें। 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फोन प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी के बीच में नहीं हुआ है।
#WATCH | "…Main unko kehna chahta hoon, woh kaan kholke sun le. 22 April se 16 June tak, ek bhi phone call President Trump aur Prime Minister Modi ke beech mein nahi hua." says EAM Dr S Jaishankar during discussion on Operation Sindoor in Rajya Sabha pic.twitter.com/0ZYkdOGae4
— ANI (@ANI) July 30, 2025
"Indus Water Treaty स्थगित रहेगी"
— News24 (@news24tvchannel) July 30, 2025
◆ संसद में विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा @DrSJaishankar | Pakistan pic.twitter.com/sQv7eCTjE1
"हमने हर जगह आतंक के मुद्दे को Top Agenda में रखा”
— News24 (@news24tvchannel) July 30, 2025
◆ संसद में विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा@DrSJaishankar | Pakistan | Terrorism pic.twitter.com/7mRZbDsUld
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, तो कई देश यह जानने के लिए हमसे संपर्क में थे कि स्थिति कैसी है और यह सब कब तक चलेगा।
#WATCH | Delhi | EAM Dr S Jaishankar says, "…When Operation Sindoor commenced, a number of countries were in touch with us to see how serious the situation was and how long it would go… We gave the same message to all the countries… that we were not open to any mediation.… pic.twitter.com/59ht3x4SlG
— ANI (@ANI) July 30, 2025
हमने सभी देशों को एक ही मैसेज देकर बताया कि हम किसी भी हालत में हस्तक्षेप के लिए तैयार नहीं हैं। हमारे और पाक के बीच कोई भी समझौता होता है को वह केवल द्विपक्षीय होगा। हम पाक हमले का जवाब दे रहे हैं और इसी तरह देते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- कैसे आई थी 19 हजार लोगों की जान लेने वाली सुनामी? सड़कों पर पहुंचे पानी के जहाज, देखिए खौफनाक वीडियो