---विज्ञापन---

देश

“हमने हर जगह आतंक के मुद्दे को सबसे ऊपर रखा”, राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चर्चा शुरुआत करते हुए सरकार के अब तक उठाए गए कदम गिनाए हैं। उन्होंने इंडस वाटर ट्रीटी स्थगित करने के फैसले को सबसे जरूरी बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 30, 2025 13:56

राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चर्चा की शुरुआत की है। विदेश मंत्री ने पहलगाम हमले के बाद सरकार की ओर से उठाए गए कदम गिनाए। इसके अलावा उन्होंने इंडस वाटर ट्रीटी स्थगित करने के फैसले को सबसे जरूरी बताया है। राज्यसभा में चर्चा के दौरान जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद पर हमने पाक को दुनिया के सामने बेनकाब किया है।

---विज्ञापन---

विपक्ष पर साधा निशाना 

---विज्ञापन---

राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलकर सुन लें। 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फोन प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी के बीच में नहीं हुआ है।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, तो कई देश यह जानने के लिए हमसे संपर्क में थे कि स्थिति कैसी है और यह सब कब तक चलेगा।

हमने सभी देशों को एक ही मैसेज देकर बताया कि हम किसी भी हालत में हस्तक्षेप के लिए तैयार नहीं हैं। हमारे और पाक के बीच कोई भी समझौता होता है को वह केवल द्विपक्षीय होगा। हम पाक हमले का जवाब दे रहे हैं और इसी तरह देते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- कैसे आई थी 19 हजार लोगों की जान लेने वाली सुनामी? सड़कों पर पहुंचे पानी के जहाज, देखिए खौफनाक वीडियो

First published on: Jul 30, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें