Exit Poll Lok Sabha Election 2024: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर आप सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल बीजेपी दफ्तर में तैयार किए गए हैं, ऐसा प्रतीत होता है। आंकड़ों में बताया गया है कि तमिलनाडु में बीजेपी को 34 फीसदी वोट मिल रहे हैं। इसे कौन मानेगा? कौन मानेगा कि पंजाब में आप सिर्फ 0 से 2 सीटें जीत रही हैं? जनता का एग्जिट पोल कुछ और होगा।
#WATCH | Delhi: On exit polls, AAP MP Sanjay Singh says, “This exit poll has been prepared in the BJP office… Who will believe that BJP is getting a 34% vote share in Tamil Nadu? Who will believe that AAP is winning 0-2 seats in Punjab?… The ‘Janta ka exit poll’ based on the… pic.twitter.com/6FwsafMp5Z
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 1, 2024
लोकसभा एग्जिट पोल पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि जो लोग विधानसभा चले और खेले, उनके साथ खेला होने जा रहा है। वे लोग अब बेहोश हो जाएंगे, उनकी पारिवारिक जिम्मेदारी खत्म होने वाली है। बिहार की जनता उनको सबक सिखाने जा रही है।
#WATCH | On Lok Sabha exit polls, Bihar Deputy CM Vijay Sinha says, “…’Jo Vidhan Sabha chale dhe khela karne, unhi ke saath khela ho gaya’…they will faint, their family responsibility is going to be over. People of Bihar will teach them a lesson…those who make hotel inside… pic.twitter.com/eCQ16PQIKZ
— ANI (@ANI) June 1, 2024
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी के एग्जिट पोल हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता के एग्जिट पोल में भारत को 295 सीटें दी गई हैं और यह संख्या बढ़ती ही जाएगी।
#WATCH | On exit polls, Congress leader Supriya Shrinate says, “These are Narendra Modi’s exit polls. The exit poll from the public gives 295 seats to INDIA, and this number will only increase.” pic.twitter.com/KUQTLr22yY
— ANI (@ANI) June 1, 2024
आरजेडी नेता मनोज झा ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने कई एग्जिट पोल देखे हैं, लेकिन मेरी राजनीतिक पार्टी और मैंने कभी ऐसे भ्रम फैलाने वाले एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया। चैनलों को पीएमओ से निर्देश मिलते हैं, हमारे पास ऐसे कई उदाहरण हैं। वे लोग काफी पैसा खर्च कर चुके हैं।
#WATCH | On Lok Sabha exit polls, RJD leader Manoj Jha says, ” I have seen many exit polls, but my political party and I never believed in these exit polls. We have several examples of it…channels have instructions from PMO, and they have spent a lot of money…I have been a… pic.twitter.com/O6OhRVxEsa
— ANI (@ANI) June 1, 2024
झा ने कहा कि बिहार की बात करें, तो मैं तेजस्वी यादव के अभियान का हिस्सा रहा हूं। यादव के इस अभियान ने लोगों के बीच फिर से एनडीए के खिलाफ जमीन पर लहर पैदा की है। लोग मुजरा और मंगलसूत्र नहीं, रोजगार के लिए युद्ध और महंगाई के खिलाफ वोट कर चुके हैं।