कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाते को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्म 13 की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इस बदलाव के साथ PF ट्रांसफर करने का प्रोसेस अब पहले के मुकाबले में तेजी से पूरा होगा, जिससे कर्मचारियों का काफी समय बचेगा। यह बदलाव उन सभी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद है, जो नौकरी बदलते हैं या जिनके पास कई PF अकाउंट हैं। इसके अलावा, EPFO ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे एम्प्लॉयर आधार सीडिंग के बिना भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकते हैं।
क्या हुए बदलाव?
पहला सबसे अच्छा और बदलाव हुआ है, वह है सिंगल-स्टेप ट्रांसफर प्रोसेस। इसके पहले पीएफ ट्रांसफर के लिए तीन प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन जो अब खत्म कर दी गई है। अब सोर्स ऑफिस (जहां से पीएफ अकाउंट ट्रांसफर किया जा रहा है) में क्लेम एक्सेप्ट होने के बाद ही सीधे नए अकाउंट में पैसा पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके लिए दूसरे ऑफिस में दोबारा प्रोसेस की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद अप्रूवल के बाद पुराना पीएफ बैलेंस और पेंशन सर्विस पीरियड अपने आप जुड़ जाएगा। इस प्रक्रिया से समय की बचत और सेवा तेज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Hafiz Saeed के ठिकाने का वीडियो, देखिए कहां छिपकर बैठा है लश्कर-ए-तैयबा का सरगना?
कैसे करें इस्तेमाल?
EPFO की आधिकारिक साइट पर जाएं, उसमें फॉर्म 13 का ऑप्शन दिख जाएगा। जिसमें कर्मचारी की KYC (पुराना और नया ऑफिस), PF बैलेंस, कॉन्ट्रिब्यूशन, ब्याज, कैलकुलेशन समेत पूरी जानकारी एक साथ दिख जाएगी। अगर PF अकाउंट किसी नए संस्थान में ट्रांसफर किया जा रहा है, तो पुरानी और नई KYC जानकारी का मिलान करना आसान होगा। इसमें टैक्स से जुड़ी जानकारी अलग से दर्ज की जाएगी, जिससे ट्रांसपेरेंसी बढ़ जाएगी। हर ट्रांजैक्शन के लिए एक यूनिक ID जनरेट की जाएगी, जिससे धोखाधड़ी का खतरा भी कम हो जाएगा।
इसके अलावा, जल्द ही PF के पैसे निकालने के लिए नया ATM कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे मिनटों में खाते से पैसे निकाले जा सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सुविधा मई या जून महीने में दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Amul ने क्यों महंगा किया दूध? गुजरात की कंपनी ने खुद बताई कीमत बढ़ाने की वजह