---विज्ञापन---

देश

EPF सेवाओं का लाभ लेने के लिए कैसे होगा UAN एक्टिवेशन? सिंपल 6 स्टेप्स में करें काम

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है. यह 12 नंबर का होता है, जो भारत में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना में महत्वपूर्ण है. इसको एक्टिवेट करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 13, 2025 10:52
EPFO
Photo Credit- News24GFX

EPFO: प्रत्येक कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का लाभ उठाता है. इसके जरिए कर्मचारी अपनी बचत सुनिश्चित करता है. EPFO के द्वारा यूनिवर्सल एक्टिवेशन नंबर (UAN) दिया जाता है, जो 12 नंबर वाला होता है. यह कर्मचारियों के लिए पैसों पर नजर रखने और उस तक कर्मचारी की पहुंच को आसान बनाता है. बता दें कि EPF सेवाओं का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन जरूरी होता है. इसको केवल 6 चरणों में आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है.

कैसे करें UAN एक्टिवेशन?

UAN को एक्टिवेट करने के लिए केवल सिंपल से 6 स्टेप्स बताए गए हैं. इसमें सबसे पहले EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं. इसमें दूसरा ऑप्शन ‘एक्टिवेट UAN’ अंडर इंपोर्टेंट लिंक्स दिखेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर कुछ डिटेल मांगी जाएगी, जिसमें UAN नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: EPF Transfer New Rules 2025: क्या नौकरी बदलते ही अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा PF? जानें नए न‍ियम

चौथे स्टेप में OTP वैरिफिकेशन पर क्लिक कर दें. 5वां ऑप्शन गेट पिन एंड रिसीव OTP पर क्लिक करें. इसके बाद फिर से एक OTP आएगा, उसे डालकर UAN एक्टिवेट कर लें. बता दें कि अब कर्मचारी फुल सेटलमेंट भी कर सकते हैं. इसके लिए EPFO के पोर्टल पर ही एक ऑप्शन दिया गया है. इसमें वही यूजर्स क्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने नौकरी छोड़ दी हो. इसमें क्लेम डालने से लेकर पैसे मिलने तक प्रोसेस आम प्रोसेस से थोड़ा लंबा होता है.

इसके अलावा, EPFO कर्मचारी नामांकन योजना भी चला रहा है. इसमें नियोक्ता अपने प्रतिष्ठान में 1 जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच काम करने वाले सभी पात्र कर्मचारियों को नामांकित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जॉब छोड़ने के बाद क्या बंद हो जाता है PF अकाउंट? कब तक म‍िलता है ब्याज?

First published on: Nov 13, 2025 10:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.