---विज्ञापन---

देश

EPFO: KYC करने का सबसे आसान तरीका क्या? किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, यहां देखें पूरा प्रोसेस

अगर आप भी PF के पैसे जमा करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है, क्योंकि EPFO ने खाते के लिए KYC को जरूरी कर दिया है। अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है, तो कुछ आसान से स्टेप्स में इसको पूरा किया जा सकता है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 23, 2025 14:17
EPFO Latest Update PF Account

देशभर में करोड़ों सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारी EPFO से जुड़े हैं। PF में जमा पैसे निकालने के लिए कई प्रोसेस से गुजरना होता है। वर्तमान में सरकार EPFO की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव कर रही है, जिससे क्लेम के पैसे मिनटों में आपके खाते में आ सकें। जिन कर्मचारियों का खाता EPFO में है, उनको KYC कराना जरूरी है। केवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, इसको घर बैठे ही कुछ स्टेप्स में पूरा किया जा सकता है। यहां स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझिए।

KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड देना होगा।
आपका पैन कार्ड
बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक किया हो)

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया का मेंटल हेल्थ पर क्या असर? आने वाली जनरेशन के लिए और ज्यादा खतरा

कैसे करें ऑनलाइन KYC

KYC के लिए सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पर UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें। इसके बाद ‘Manage’ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें, यहां पर KYC का ऑप्शन खुलकर सामने आ जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आधार, पैन, बैंक अकाउंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी। इनमें से जरूरी जानकारी भर दें और सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आखिर में आपका डाटा वेरिफाई किया जाएगा, जिसके कुछ दिनों बाद KYC स्टेटस अप्रूव्ड हो जाएगा।

---विज्ञापन---

कैसे चेक करें स्टेटस?

KYC स्टेटस अप्रूव हुई या नहीं, इसको देखने के लिए आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। जिसके लिए सबसे पहले EPFO पोर्टल पर लॉगिन करें और मेनेज टैब में KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको सामने सभी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी, जिसमें उसका स्टेटस भी दिख जाएगा। अगर अप्रूव हो चुका है, तो अप्रूव्ड और अगर पैंडिंग है, तो पैंडिंग लिखा दिख जाएगा।

KYC के फायदे क्या?

अगर आप सोच रहे हैं कि KYC न कराने से खाता बंद तो नहीं हो जाएगा, फिर इसको क्यों करना है? तो इसका सिंपल सा जवाब है कि KYC कराने के कई फायदे हैं, जैसे- पैसा जल्दी ट्रांसफर किए जा सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन क्लेम भी बिना रुकावट के किया जा सकता है। इसके अलावा, अगर EPFO को कोई अपडेट करता है, तो इसकी सुविधा भी आपको तुरंत मिलती है।

ये भी पढ़ें: पहले बीमारी को कैसे पहचान जाते थे डॉक्टर? आज टेस्ट भी हो जाते हैं फेल

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 23, 2025 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें