---विज्ञापन---

देश

उधमपुर-किश्तवाड़ में आतंकियों-सुरक्षा बलों में मुठभेड़, पढ़ें न्यूज24 की ग्राउंड रिपोर्ट

जम्मू के उधमपुर और किश्तवाड़ में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ही जगहों पर 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। इससे पहले बुधवार को भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 10, 2025 11:52
Udhampur Kishtwar encounter
Udhampur Kishtwar encounter

पंकज शर्मा, जम्मू

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित जोफर इलाके में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई है। आतंकियों के खात्मे के लिए अधिक संख्या में जवानों को डेप्लाॅय किया गया है। जानकारी के अनुसार यह इलाका घने जंगल का है। नदी-नालों के साथ ही कई लंबी गुफाएं हैं, फिलहाल जवानों ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया है। बता दें कि न्यूज 24 की टीम फिलहाल मुठभेड़ वाली जगह पर मौजूद है। न्यूज24 के वरिष्ठ संवाददाता पंकज शर्मा बता रहे वहां के ताजा हालात।

---विज्ञापन---

जम्मू में दो लोकेशन पर एनकाउंटर

बता दें कि उधमपुर में जम्मू-कश्मीर और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है। उधमपुर के जोफर गांव में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस और सेना की टीमें पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। चारों ओर से घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इलाके में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसके अलावा किश्तवाड़ के छात्रु इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है। यहां पर तीन आतंकी सुरक्षा बलों ने ट्रैप किए हैं। ऐसे में जम्मू में दो अलग-अलग लोकेशन पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहे हैं। उम्मीद है कि सुरक्षाबलों को जल्द ही बड़ी कामयाबी मिलेगी।

जम्मू के उधमपुर और किश्तवाड़ में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ही जगहों पर 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। इससे पहले बुधवार को भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः तहव्वुर राणा कब तक पहुंचेगा भारत? दिल्ली की तिहाड़ जेल में चल रही तैयारी

रात को बंद रही गोलीबारी

ग्राउंड जीरो पर मौजूद न्यूज24 के संवाददाता पंकज शर्मा ने बताया कि रात के समय आतंकी गोलीबारी बंद कर देते हैं। ताकि वे सुरक्षाबलों की नजर में नहीं आए। दोनों ओर से रह-रहकर गोलीबारी हो रही है। वहीं इस मामले में उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद रईस भट्ट ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र में जोफर इलाके में संदिग्धों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। सेना के सूत्रों की मानें तो जोफर में घिरे आतंकी वही है जो कठुआ में बचकर निकल गए थे।

ये भी पढ़ेंः चेन्नई से कोलंबो तक दौड़ेगी सीधी ट्रेन! नए पम्बन ब्रिज के बाद अब कितनी दूरी शेष?

First published on: Apr 10, 2025 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें