---विज्ञापन---

देश

X ने भारत सरकार पर किया मुकदमा, कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर की याचिका, निजता के उल्लघंन का लगाया आरोप

केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया है। सहयोग पोर्टल के खिलाफ कंपनी ने फिर कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटकटाया है। कंपनी ने क्या तर्क दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 29, 2025 23:16
X ने हाईकोर्ट में भारत सरकार पर के खिलाफ याचिका दायर की।

एलन मस्क की कंपनी एक्स ने भारत सरकार पर मुकदमा किया है। न्याय के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में सरकार के आदेश के खिलाफ अपील की है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि सरकार कंपनी की भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन कर रही है। कंपनी से ज्यादा और गैर जरुरी जानकारी मांगी जा रही है।
एक्स कंपनी का दावा है कि सरकार की मांगी जानकारी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1) (a) और 21 का उल्लंघन करती है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जीवन के अधिकार की बात करता है।

क्या है पूरा मामला?

केंद्र सरकार ने सहयोग नाम से पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए अधिकृत अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कोई कंटेंट हटाने के लिए कंपनियों को आदेश दे सकते हैं। मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंच गया। सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पोर्टल को वैध करार दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कर्नाटक हाईकोर्ट से X को लगा झटका, केंद्र सरकार द्वारा रोक के खिलाफ दाखिल याचिका हुई खारिज

केंद्र सरकार का मत है कि यह पोर्टल ऑनलाइन अवैध कंटेंट पर रोक लगाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को जवाबदेह बनाने के लिए है। इंटरनेट पर अफवाह और गलत जानकारी, फर्जी कंटेंट और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी। वहीं कंपनी ने तर्क दिया है कि इस पोर्टल से निजता और फ्री स्पीच के अधिकार का उल्लघंन होगा। इसके लिए कंपनी ने हाईकोर्ट ने फिर याचिका दाखिल की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ullu-Hulchul ऐप समेत 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स क्यों हुए बैन? किन-किन वार्निंग्स को किया दरकिनार

First published on: Sep 29, 2025 04:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.