---विज्ञापन---

हीटवेव से बचने के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन, पोलिंग बूथों पर मिलेंगी ये सुविधाएं

EC Guidelines Heatwave : देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। हीटवेव से बचने के लिए EC ने मतदाताओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। साथ ही पोलिंग बूथों पर कुछ खास इंतजाम किए गए हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 18, 2024 22:38
Share :
Election Commission Of India
हीटवेव से बचने के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन।

EC Guidelines Heatwave : देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं तो दूसरी तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है। लू ने देश के कई हिस्सों को चपेट में ले लिया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भीषण गर्मी और लू के बीच पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कल वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग ने हीटवेव से बचने के लिए चेतावनी जारी की। लू से बचने के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिए कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं। आइए जानते हैं कि EC का क्या है अलर्ट?

लू के बचने के लिए गाइडलाइन

---विज्ञापन---

पर्याप्त मात्रा में पानी पिये और साथ में पानी का बोतल लेकर आएं।
ओआरएस और घर में बनी एनर्जी ड्रिंक का यूज करें।
कॉटन कपड़े पहनें और साथ में छाता या टोपी भी रखें।

यह भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, देखें पूरी List

---विज्ञापन---

ये न करें

कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक से बचें
पोलिंग बूथ पर बच्चों को न लाएं।
बच्चों को पार्किंग में खड़ी गाड़ी में अकेले न छोड़ें।

ऐसे करें इलाज

अगर किसी व्यक्ति को लू लग जाती है तो उसे किसी ठंडी जगह या छाया के नीचे लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें, शरीर को बार-बार धोएं। सामान्य तापमान वाले पानी सिर पर डालें। इस प्राथमिक उपचार का मुख्य मकसद शरीर के तापमान को कम करना है।
लू लगने पर व्यक्ति को ओआरएस या नीबू पानी दें।
मरीज को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाएं और उसे भर्ती करा दें।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: अब गधों की पीठ पर EVM का बोझ, सामने आया Video

पोलिंग बूथों पर ये रहेंगी सुविधाएं

पानी के लिए नल की सुविधा।
दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और गर्भवती महिलाएं चेयर पर बैठें।
छाए के लिए टेंट की व्यवस्था।
पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल की सुविधा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोलिंग बूथ तक लाने और ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 18, 2024 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें