Rajya Sabha Bypolls Announced: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा उपचुनाव की घोषणा की है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए उपचुनाव 24 अक्टूबर 2025 को होंगे. पंजाब में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी, वहीं जम्मू-कश्मीर में 4 सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं.
बिहार इलेक्शन से पहले चुनाव आयोग का बड़ा कदम, e-Sign फीचर लॉन्च, कैसे करेगा काम?
पंजाब में उपचुनाव का ये है शेड्यूल
बता दें कि पंजाब में लुधियाना पश्चिम से AAP विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी का जनवरी 2025 में देहांत हुआ था, जिस पर 19 जून 2025 को उपचुनाव हुआ था, जिसमें राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जीत हुई थी. विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया था तो सीट खाली हो गई थी. इसी खाली सीट पर उपुचनास की तारीखों का ऐलान किया है.
चुनाव आयोग ने 24 सितंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी के उपचुनाव की घोषणा की. वहीं उपचुनाव का नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर 2025 को जारी होगा. नामांकन 13 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. नामांकन 16 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. 24 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 24 अक्टूबर की शाम को ही मतगणना करके नए राज्यसभा सांसद का ऐलान कर दिया जाएगा.
Bihar Election 2025: 2 अक्टूबर के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान? अंतिम चरण में सीट बंटवारा
बता दें कि संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद पंजाब के राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को पंजाब से राज्यसभा में भेजा जा सकता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल हाल ही में सांसद बनने से इनकार करते हुए राज्यसभा में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. ऐसे में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ही फाइनल करेगी कि राज्यसभा में कौन जाएगा?
जम्मू-कश्मीर में ये रहेगा शेड्यूल
बता दें कि जम्मू-कश्मीर चारों सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं. चुनाव आयोग ने 22 सितंबर 2025 को उपचुनाव की घोषणा की है और उपचुनाव का नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर को जारी होगा. नामांकन 13 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. 16 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. 24 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और चुनाव परिणाम घोषित होगा.
बिहार चुनाव से पहले NDA ने झोंकी ताकत, 10 दिनों में अमित शाह करेंगे दूसरा दौरा