Eknath Shinde Group MLA Sada Saravankar Claims: 2009 में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से पहले शिवसेना के सीनियर नेता मनोहर जोशी के घर पर हमला मामले में खुलासा हुआ है। एकनाथ शिंदे गुट के विधायक सदा सरवनकर ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत के कहने पर मनोहर जोशी के घर हमला हुआ था।
विधायक सदा ने दावा किया कि मनोहर जोशी के घर पर जब वे शिव सैनिकों को लेकर हमला करने निकले, तब रास्ते में संजय राउत का फोन आया और उन्होंने सदा से पूछा कि तुम कहां जा रहे हो? तब विधायक सरवनकर को लगा कि उन्हें संजय राउत को बताना जरूरी नहीं है, तब संजय राउत ने कहा कि मनोहर जोशी के घर के बगल में पेट्रोल पंप है, वहां से पेट्रोल लो और उनका घर जला दो, कुछ बचना नहीं चाहिए।
कोल्हापुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने किया खुलासा
विधायक सदा सरवनकर ने कोल्हापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बताया कि मनोहर जोशी ने विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए मातोश्री जाने को कहा था, जब वे मातोश्री गए तब उन्हें बताया गया था कि आपका टिकट मनोहर जोशी ने काटा है। तब उद्धव ठाकरे के पीए मिलिंद नार्वेकर ने कहा कि उनके घर पर हमला करना चाहिए और इसी दौरान संजय राउत ने भी उन्हें कॉल किया था।
विधायक सदा सरवनकर ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा की उम्मीदवारी के लिए उनसे 10 करोड रुपए की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि चूंकि 10 करोड रुपए नहीं दे सकता था, इसलिए पार्टी ने आदेश बांदेकर को महिमा विधानसभा का टिकट दिया था।
विधायक सदा सरवनकर के आरोपों को लेकर जब संजय राउत से बातचीत की गई तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने बाद में ऑफ द रिकार्ड बताया कि इस मुद्दे पर सही वक्त आने पर वे बात करेंगे।