Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उन्हें फिर से समन भेजा है। ED द्वारा उन्हें 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके पहले 2 नवंबर को उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था। उस समय वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताकर वापस लेने की मांग की थी।
बता दें कि सीएम केजरीवाल इस समय 10 दिनों की विपश्यना ध्यान के लिए जा रहे हैं। वे 19 दिसंबर यानी कल इसके लिए रवाना होने वाले हैं। वे 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहेंगे। वे लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं और इसके लिए पहले भी जयपुर और बेंगलुरु समेत कई जगहों पर जा चुके हैं।
जल्द दाखिल हो सकती है चार्जशीट
बता दें कि शराब नीति मामले में इस समय दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। 28 जुलाई 2022 को दिल्ली सरकार ने शराब नीति लागू की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। इसके पहले दायर चार्जशीट में ईडी ने कई बार सीएम केजरीवाल के नाम का जिक्र किया है।
आप बताती है बदले की कार्रवाई
वहीं आम आदमी पार्टी इसे बदले की कार्रवाई बताकर अपने नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाती रही है। पार्टी इसे राजनीतिक साजिश करार दे चुकी है। इसके पहले मिले समन पर पार्टी के नेताओं ने कहा था कि केंद्र सरकार आप पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है। उसने आरोपों को झूठा और बेबुनियाद भी बताया था।
ये भी पढ़ें-Explainer: कितना ताकतवर है ‘आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम’? ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत