ED Raids: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को RJD नेता तेजस्वी यादव के घर ED की छापेमारी को लेकर अपना विरोध जताया। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुटिल प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी इस तानाशाही का जवाब दें।
खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 14 घंटे से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी को बैठा रखा है।खड़गे ने कहा कि उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर छापा मारा था।
पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi के घर पर ED बैठा रखी है।
उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। @laluprasadrjd जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई।
---विज्ञापन---अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 10, 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ED की टीम राजद नेता से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद रवाना हुई। टीम के रवाना होने के बाद खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि लालू यादव बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर चला गया है।
खड़गे ने कहा कि जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थी? जब ‘परम मित्र’ की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।
तेलंगाना CM की बेटी ने भी भाजपा पर बोला हमला
भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला किया और कहा कि देश में विपक्ष को बीजेपी की ओर से उत्पीड़ित और परेशान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के फरमान से अब तक 100 से अधिक सीबीआई छापे, 200 ईडी छापे, 500 से अधिक आयकर छापे और 500 से 600 लोगों से एनआईए के तहत पूछताछ की गई है। ये सभी या तो राजनेता हैं, हमारी पार्टी के सदस्य हैं, या व्यापारिक घराने हैं जो भाजपा की सदस्यता नहीं लेते हैं।