---विज्ञापन---

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में 5.8 की तीव्रता का आया भूकंप, अफगानिस्तान का हिंदूकुश रहा सेंटर

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में शनिवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 रही है। भूकंप का सेंटर अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा। इससे अफगानिस्तान के अलावा भारत, पाकिस्तान, तजाकिस्तान में भी धरती डोल उठी। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 9, 2023 13:14
Share :
Earthquake Tremors Felt In Bihar Many Districts
बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं।

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में शनिवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 रही है। भूकंप का सेंटर अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा। इससे अफगानिस्तान के अलावा भारत, पाकिस्तान, तजाकिस्तान में भी धरती डोल उठी। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके रात 9:31 बजे महसूस हुए। इसका सेंटर अफगानिस्तान का हिंदूकुश रहा। इसकी लंबाई 70.77 किमी और गहराई 181 किमी थी। इसलिए भारत में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर तक झटके लगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Haryana Violence: कौन है जीशान मुश्ताक, जिसने पाकिस्तान से भड़का दी हरियाणा में हिंसा?

बंगाल की खाड़ी में भी आज आया भूकंप

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि सुबह लगभग 8:36 बजे झटके महसूस हुए थे। इसकी गहराई लगभग 129 किमी थी। इसके बाद शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे बंगाल की खाड़ी में भूकंप आया था। जिसकी लंबाई 91.60 किमी और गहराई 10 किमी थी।

बार-बार क्यों आता है भूकंप

दरअसल, अपनी पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ है, जिस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती है। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं और ज्यादा दबाव पड़ने से टूटने भी लगती है। ऐसे में नीचे उत्पन्न हुई उर्जा बाहर निकलने का रास्‍ता खोजती है और जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो भूकंप आता है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 05, 2023 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें