Earthquake: असम के बाद अब नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 5.5. रही जिसके झटके बिहार के कई इलाकों में भी महसूस किए गए। आधी रात को आए भूकंप से धरती थर-थर कांपने लगी और नींद से जागे लोगों में दहशत फैल गई। सभी रात के अंधेरे में अपने घरों से बाहर निकल आए।
कहां था केंद्र
भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक पिछले 15 दिनों में कई भूकंप आ चुके हैं। बीती रात नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके बिहार और उसके कई इलाकों में महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में ही धरती से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे रेयर ब्लड ग्रुप कौन सा? जो सिर्फ 43 लोगों की बॉडी में पाया गया
EQ of M: 5.5, On: 28/02/2025 02:36:12 IST, Lat: 27.79 N, Long: 85.75 E, Depth: 10 Km, Location: Nepal.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/aTD1S3N1tk---विज्ञापन---— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 27, 2025
लोगों में दहशत
आधी रात को जब सब लोग सो रहे थे तो रात के करीब 2:36 मिनट पर अचानक से धरती हिलने लगी। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है। भूकंप के तेज झटकों को महसूस कर लोगों में दहशत का माहौल था। हर कोई तुरंत अपने परिजनों के साथ घर से बाहर निकल आया। न सिर्फ नेपाल में बल्कि बिहार के लोगों का भी यही हाल था। क्योंकि भूकंप के तेज झटके वहां के भी कई इलाकों में महसूस किए गए।
एक दिन पहले असम में आया था भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार भूकंप आ रहा है। वहीं बीते दिन असम में भी भूकंप आया जिससे लोगों में डर का माहौल था। हालांकि अभी तक किसी भी भूकंप के बाद फिर चाहे वो हाल का नेपाल वाला ही क्यों न हो कहीं से भी जान-माल की हानि की कोई बुरी खबर नहीं आई है। लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि बार-बार धरती का यूं हिलना कोई बड़ी आपदा का संकेत भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: आपकी उम्र लंबी है या जल्द होगी मृत्यु! जानें क्या कहते हैं आपके नाखून, क्या कहती है डॉक्टर रिसर्च?