---विज्ञापन---

देश

भूकंप के तेज झटकों से कांपी कश्मीर की धरती, लोगों में दहशत

भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ देर पहले ही कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है। जानें कैसे हैं वहां हालात

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 27, 2025 15:10
earthquake in afghanistan manipur
earthquake in afghanistan manipur

पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हाल ही में कश्मीर की धरती पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई। भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई हानि की खबर नहीं आई है।

कब आया भूकंप

कश्मीर में 27 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि धरती हिलने लगी। इससे लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र, अफगानिस्तान में रहा जो जमीन के 180 किलोमीटर की गहराई में था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जेलर ने साहिल के बालों पर चलवाई कैंची, जेल से सामने आया नया वीडियो

कैसे हैं हालात

हालांकि भूकंप के झटके काफी तेज थे, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप के झटके अफगानिस्तान में भी महसूस हुए। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भूकंप कितना तेज रहा होगा। ये बात तो तय है कि भूकंप के आने से लोगों में दहशत है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे बच्चे को बचा लो’ – रोती मां की गुहार, रेयर बीमारी से जूझ रहे मासूम को चाहिए मदद

First published on: Mar 27, 2025 02:51 PM

संबंधित खबरें