Earthquake News: भूकंप के झटकों से धरती आज फिर दहल गई। आज सुबह थोड़ी देर पहले भारत और ताइवान में भूकंप आया। भारत में गुजरात के सौराष्ट्र में भूकंप के झटके लगे। अमरेली के लोग भूकंप के झटकों से दहल गई। दूसरी ओर, ताइवान में भूकंप आया और भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई।
इस भूकंप का केंद्र देश के हुआलियन शहर से 96 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में मिला। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन ताइवान के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुजरात में परसो भी कच्छ जिले में 2 बार भूकंप आया था। बीते दिन अंडमान निकोबाद द्वीप और बंगाल में खाड़ी में भूकंप के झटके लगे थे।
5.2 magnitude #earthquake. 53 km from Taitung City, #Taiwan, Taiwan https://t.co/HyFSc87zgD
---विज्ञापन---— Earthquake Alerts (@QuakesToday) March 13, 2025