---विज्ञापन---

देश

Exclusive : ‘खतरनाक हथियार बनकर उभरा ड्रोन’, डिफेंस से जुड़े मुद्दों पर क्या बोले लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा?

Lt General Sumer Ivan D'Cunha Exclusive Interview : दुनिया में ड्रोन एक बड़ा हथियार बनकर उभरा है। सेना वायु रक्षा (एएडी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने रक्षा मुद्दों से जुड़ी जानकारियां दीं।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 21, 2025 21:48
Lt. Gen Sumer Ivan D'Cunha
लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा से एक्सक्लूसिव बातचीत।

Lt General Sumer Ivan D’Cunha Exclusive Interview (रिपोर्ट पवन मिश्रा, नई दिल्ली) : सेना वायु रक्षा (एएडी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने न्यूज 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में रक्षा से जुड़े कई मुद्दे पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युद्ध के लिए ड्रोन की ताकत कम नहीं आंकी जा सकती है, क्योंकि ड्रोन एक ताकत ही नहीं शक्तिशाली बनकर सामने आया है। अगर बात करें साल 2019 की तो डोमेन बदल गया था, जब सऊदी कुएं में ड्रोन द्वारा आग लगा दिया गया था।

लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने कहा कि 2019 में ड्रोन एक हथियार बनकर उभरा था। भारतीय सेना को एहसास हुआ था कि ड्रोन में एक आदमी पर हमला करने की क्षमता है। पठानकोट हमला ड्रोन से हुआ और यह खतरा एक अलग डोमेन में सामने आया। यूक्रेन में हवाई रक्षा हथियारों का ढेर है। रूसियों ने अपने हेलीकॉप्टर सहित अपने हवाई अभियान को कम कर दिया।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन ने 1.2 मिलियन ड्रोन को सक्रिय किया। हम उस मात्रा और गुणवत्ता को नहीं जानते हैं जो हम सामना करने जा रहे हैं। हम एक ऐसे वातावरण में बड़े हुए जहां आप विमान के मामले में हवाई खतरे को निर्धारित कर सकते हैं। ड्रोन, सिंगल ड्रोन, लोइटर मूनिशन, स्मार्ट ड्रोन द्वारा युद्ध और विघटनकारी प्रौद्योगिकियों में आरएमए में एक बड़ी क्रांति है।

लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने कहा कि अगर काउंटर यूएएस क्षमता की बात करें तो क्वांटम डराता है। हम उस मात्रा और गुणवत्ता को नहीं जानते हैं, जो हम सामना करने जा रहे हैं। हम एक ऐसे वातावरण में बड़े हुए, जहां आप विमान के मामले में हवाई खतरे को निर्धारित करते हैं। आज परिमाणीकरण एक चुनौती बन रहा है। हमारे पास एक कोर जोन में 400 किमी तक के 4000 ड्रोन हैं और विरोधी के पास ड्रोन भी हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 21, 2025 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें