---विज्ञापन---

देश

50 फीसदी टैरिफ से भारत के किस-किस बिजनेस को खतरा? देश के पास क्या हैं ऑप्शन

Donald Trump Tariff: भारत में आज से डोनाल्ड ट्रंप का अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने से पहले तक कई कयास लगाए जा रहे थे, जिनमें कहा जा रहा था कि शायद ट्रंप टैरिफ को और कुछ दिनों के लिए टाल सकते हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 27, 2025 12:10
Donald Trump Tariff
Photo Credit- News24GFX

Donald Trump Tariff: भारत में आज से डोनाल्ड ट्रंप का लगाया हुआ अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है। इस टैरिफ के बाद अब भारत के कई बिजनेस पर इसका असर देखने को मिलेगा। टैरिफ लागू होने से पहले ही व्यापार पर इसका असर दिखना शुरू हो गया था। सूरत में हीरा व्यापारियों को लेकर भी एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि टैरिफ से इस पर क्या असर पड़ रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 फीसदी टैरिफ से 48 अरब डॉलर से ज्यादा के भारतीय निर्यात पर संकट पैदा हो गया है।

कौन से बिजनेस पर पड़ेगा असर?

टैरिफ लागू होने के बाद निर्यात की जाने वाली चीजों पर भी असर दिखेगा। भारत से अमेरिका को अरबों का सामान जाता है, जिस पर अब संकट गहरा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें अमेरिका को कपड़ा, मशीनरी और उसके उपकरण, डायमंड, गहनें, स्टील, तांबा, एल्यूमीनियम, समुद्री भोजन (झींगा) और हेंडिक्राफ्ट कपड़ा और कालीन जैसी चीजें अमेरिका को भेजी जाती हैं। अब नए टैरिफ के बाद इसका सीधा असर इनके निर्यात पर पड़ने वाला है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ट्रंप को भारत ने दिया झटका, 25 देशों ने अमेरिका को डाक पार्सल भेजने पर लगाई रोक

कितना गिर सकता है बिजनेस?

कहा जा रहा है कि इसका सीधा असर करीब 48 अरब डॉलर के निर्यात पर दिखने वाला है। इसके पहले 7 अगस्त को 25 फीसदी टैरिफ लगने के बाद ही कई बिजनेस पर असर पड़ा था। अब 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद कहा जा रहा है कि इससे निर्यात में करीब 70 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके पहले नोएडा, जोधपुर और सूरत में भी प्रोडक्शन पर प्रभाव देखने को मिला था।

भारत की क्या है प्लानिंग?

अमेरिका के इस टैरिफ से बचने के लिए भारत ने भी तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं कि सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपये के निर्यात संवर्धन मिशन को एक्टिव कर दिया है। इसमें बिजनेस, लोन, GST में बदलाव, SEZ में सुधार और ग्लोबल ई-कॉमर्स के साथ वेयरहाउसिंग पर जोर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘इतना टैरिफ लगा दूंगा सिर घूम जाएगा’, ट्रंप ने PM मोदी से बातचीत को लेकर किया बड़ा दावा

First published on: Aug 27, 2025 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.