---विज्ञापन---

‘मैं इस वक्त बजट बनाने में व्यस्त हूं’ CBI पूछताछ को लेकर बोले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच सिसोदिया ने सीबीआई से मोहलत मांगी है। उन्होंने कहा कि अभी वह दिल्ली बजट की तैयारियों में जुटें हैं। उन्होंने सीबीआई को सूचित कर दिया है। साथ ही सीबीआई से आग्रह किया है कि उन्हें फरवरी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 19, 2023 12:01
Share :
manish sisodia
manish sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच सिसोदिया ने सीबीआई से मोहलत मांगी है। उन्होंने कहा कि अभी वह दिल्ली बजट की तैयारियों में जुटें हैं। उन्होंने सीबीआई को सूचित कर दिया है। साथ ही सीबीआई से आग्रह किया है कि उन्हें फरवरी के आखिर में या फिर मार्च में बुलाया जाए।

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा है कि वह पहले ही इस मामले में सहयोग करते रहे हैं, आगे भी वह सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।

मिल चुके हैं कई समन

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए समन भेजा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में चार्जशीट दायर करने के करीब तीन महीने बाद रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया।

उनके खिलाफ मिले ताजा सबूतों के आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। समन राष्ट्रीय राजधानी के लिए आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में है।

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया जिनके पास आबकारी विभाग का प्रभार भी था से पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी और मामले के संबंध में उनके घर और बैंक लॉकरों की भी तलाशी ली गई थी। सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में एक विशेष अदालत में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 120 बी (आपराधिक साजिश) और 477 ए (रिकॉर्ड का जालसाजी), और आईपीसी की धारा 7 शामिल हैं।

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Feb 19, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें