Congress Comment on Luxury Trip of CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में मच्छरों ने INDIA गठबंधन वाले कांग्रेस और टीएम में रार करा दी है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा को लेकर कटाक्ष किया है। कहा कि जब राज्य में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, तब सीएम ममता स्पेन की लग्जरी यात्रा पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दिखावा करके मौत की खबरों में ‘चतुराई’ रही है।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कैसे राज्य में चिकित्सा पेशेवरों को निर्देशित किया जा रहा है कि ‘मौत के कारण के रूप में डेंगू का उल्लेख न करें, क्योंकि इससे सरकार की छवि खराब हो सकती है। टीएमसी और कांग्रेस दोनों विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के सदस्य हैं।
#WATCH | Congress MP from Murshidabad, Adhir Ranjan Chowdhury yesterday said, "One district after the other in the state (West Bengal) is getting affected by Dengue…The CM (Mamata Banerjee) goes abroad for a change of environment. We saw she stayed in a hotel charging a tariff… pic.twitter.com/QBUB6OZ0ww
— ANI (@ANI) September 27, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस नेता ने बताया यात्रा का कारण
सीएम बनर्जी राज्य के अगले बिजनेस समिट से पहले बंगाल में कारोबार को आकर्षित करने के लिए हाल ही में स्पेन और दुबई के 12 दिवसीय दौरे से लौटी हैं। उन्होंने दोनों देशों में कई बैठकें कीं और बंगाल को एक औद्योगिक गंतव्य के रूप में प्रचारित किया। अधर अधीर रंजन चौधरी ने ने इस यात्रा को ‘लग्जरी यात्रा’ बताते हुए कहा कि सीएम ‘पर्यावरण परिवर्तन’ के लिए विदेश गई, क्योंकि राज्य में एक के बाद एक कई जिले डेंगू फैल रहा है।
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि अगस्त और सितंबर के महीनों में डेंगू बढ़ जाता है, लेकिन यहां उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योगों और व्यवसायों की कमी है। हालांकि ‘सीएम और उनके परिवार के सदस्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
बंगाल सरकार के मंत्री ने पूछा ये सवाल
उधर, कांग्रेस नेता के दावों पर पलटवार करते हुए बंगाल सरकार के मंत्री शशि पांजा ने पूछा कि क्या चौधरी INDIA पर हमला करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि वह (अधीर रंजन चौधरी) ममता बनर्जी और टीएमसी के खिलाफ जो बयान दे रहे हैं, मुझे नहीं पता कि क्या वह वास्तव में I.N.D.I.A पर हमला करना चाहते हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए 28 राजनीतिक दलों ने हाथ मिलाया है। हालांकि, घटनाक्रम ने विपक्षी गठबंधन की ‘एकता’ प्रतिज्ञा पर सवालिया निशान लगा दिया है।