दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला सांसद के साथ हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना हुई है। महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी सामने से बाइक सवार एक शख्स आया और दूतावास के सामने ही उनकी चेन छीनकर भाग निकला। अब महिला सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
यिलादुथुराई की सांसद से छीनी चेन
घटना तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र की सांसद आर. सुधा के साथ घटित हुई है। उन्होंने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि वह नियमित रूप से नई दिल्ली में संसदीय कार्यवाही और संसदीय समितियों की बैठकों जैसे अन्य संवैधानिक कर्तव्यों में शामिल होने के लिए रहती हैं। नई दिल्ली में उनका आधिकारिक आवास अभी तैयार नहीं हुआ है, इसलिए वह पिछले एक साल से तमिलनाडु हाउस में रह रही हैं।
उन्होंने लिखा कि समय मिलने पर सुबह की सैर करना उनकी आदत है। 4 अगस्त की सुबह वह और राज्यसभा की महिला सांसद रजती के साथ टहलने के लिए तमिलनाडु भवन से बाहर निकलीं। जब वे पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास पहुंचीं, तो हेलमेट पहने एक बाइक सवार वहां आया और उनकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। उनकी गर्दन से चेन खींची गई, जिससे उनकी गर्दन पर चोटें आईं और उनका चूड़ीदार भी फट गया।
गृह मंत्री को लिखे पत्र में महिला सांसद ने लिखा कि किसी तरह गिरने से बच गईं और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी दिखाई दी और हमने उनसे शिकायत की। उन्होंने हमें पुलिस थाने जाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें : कौन है नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला? डायल 112 पर किया था कॉल
सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल
महिला सांसद ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी इलाके में एक सांसद पर यह जबरदस्त हमला बेहद चौंकाने वाला है। राजधानी में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं? मेरी गर्दन पर चोट लगी है और मैं इस आपराधिक हमले से बेहद आहत हूं। महिला सांसद ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और चेन वापस किए जाने की मांग की है।
वहीं मामला महिला सांसद से जुड़ा होने और गृहमंत्री को चिट्ठी लिखे जाने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई है और अब पुलिस की दस टीमें आरोपी की तलाश और मामले की जांच में लगाई गई हैं।