---विज्ञापन---

देश

दूतावास के सामने महिला सांसद से लूटी सोने की चेन, गृह मंत्री को लिखा पत्र, ‘कहां महसूस करें सुरक्षित ?’

नई दिल्ली के हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में तमिलनाडु की सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की चौंकाने वाली घटना हुई। सांसद मॉर्निंग वॉक के दौरान दूतावास के सामने से बाइक सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली। इस घटना के बाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 4, 2025 12:56
R Sudha
कांग्रेस सांसद आर सुधा (फोटो सोर्स - X)

दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला सांसद के साथ हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना हुई है। महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी सामने से बाइक सवार एक शख्स आया और दूतावास के सामने ही उनकी चेन छीनकर भाग निकला। अब महिला सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

यिलादुथुराई की सांसद से छीनी चेन

घटना तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र की सांसद आर. सुधा के साथ घटित हुई है। उन्होंने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि वह नियमित रूप से नई दिल्ली में संसदीय कार्यवाही और संसदीय समितियों की बैठकों जैसे अन्य संवैधानिक कर्तव्यों में शामिल होने के लिए रहती हैं। नई दिल्ली में उनका आधिकारिक आवास अभी तैयार नहीं हुआ है, इसलिए वह पिछले एक साल से तमिलनाडु हाउस में रह रही हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने लिखा कि समय मिलने पर सुबह की सैर करना उनकी आदत है। 4 अगस्त की सुबह वह और राज्यसभा की महिला सांसद रजती के साथ टहलने के लिए तमिलनाडु भवन से बाहर निकलीं। जब वे पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास पहुंचीं, तो हेलमेट पहने एक बाइक सवार वहां आया और उनकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। उनकी गर्दन से चेन खींची गई, जिससे उनकी गर्दन पर चोटें आईं और उनका चूड़ीदार भी फट गया।

गृह मंत्री को लिखे पत्र में महिला सांसद ने लिखा कि किसी तरह गिरने से बच गईं और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी दिखाई दी और हमने उनसे शिकायत की। उन्होंने हमें पुलिस थाने जाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें : कौन है नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला? डायल 112 पर किया था कॉल

सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल

महिला सांसद ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी इलाके में एक सांसद पर यह जबरदस्त हमला बेहद चौंकाने वाला है। राजधानी में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं? मेरी गर्दन पर चोट लगी है और मैं इस आपराधिक हमले से बेहद आहत हूं। महिला सांसद ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और चेन वापस किए जाने की मांग की है।

वहीं मामला महिला सांसद से जुड़ा होने और गृहमंत्री को चिट्ठी लिखे जाने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई है और अब पुलिस की दस टीमें आरोपी की तलाश और मामले की जांच में लगाई गई हैं।

First published on: Aug 04, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें