IMD Weather Forecast: देशभर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और उत्तर-मध्य भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ी है. वहीं दिल्ली का तापमान शिमला से भी कम रिकॉर्ड हुआ है, जिस वजह से दिल्ली में शिमला से ज्यादा ठंड है, लेकिन दिल्ली में आज रात से मौसम करवट ले सकता है. अगले 2 दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
Weekly Weather Briefing (04.12.2025)
YouTube : https://t.co/EwT7XFXDnw
Facebook: https://t.co/z7Uyz2EJ7V
#imd #weatherupdate #india #rain #rainfall #coldwave #weatherupdate @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @ICRER_MHA pic.twitter.com/b20AqNRvu8---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 4, 2025
2 पश्चिमी विक्षोभ बदलेंगे मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तरी पंजाब के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और एक पश्चिमी विक्षोभ 11 दिसंबर तक एक्टिव हो सकता है. इसके असर से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी, जिससे उत्तर भारत के अन्य राज्यों में शीतलहर चलने और कोहरा छाने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. रातें ज्यादा ठंडी हो सकती हैं. मौसम शुष्क और ठंडा रहने की उम्मीद है, लेकिन उत्तर भारत में बारिश नहीं होगी.
इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
IMD के अनुसार, 10 दिसंबर तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, झारखंड में शीत लहर चलने की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट आ सकती है और ठिठुरन बढ़ेगी.
04 से 08 दिसंबर, 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#TamilNaduWeather #KeralaRainfall #LakshadweepForecast #RayalaseemaWeather #ColdWaveAlert #PunjabWeather #HaryanaForecast #EastRajasthan #JharkhandWeather #MinimumTemperature #ThunderstormWarnings #LightningAlert #CoastalAndhraPradesh… pic.twitter.com/dqRXzx7Hy5
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 4, 2025
इन राज्यों में कोहरा छाने का अलर्ट
IMD के अनुसार, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है, जिस वजह से विजिबिलिटी कम रहेगी. सुबह-शाम कोहरा रहेगा और गलन वाली ठंड ठिठुरन बढ़ाएगी. वहीं दिन में धूप खिलने से राहत मिलेगी, लेकिन शीतलहर चलने से ठंड लगेगी. रातें ठंडी होने से तापमान में गिरावट आ सकती है.
इन जगहों पर हो सकती है बर्फबारी
IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है, वहीं आगे भी बर्फबारी होने की उम्मीद है. पहलगाम, अनंतनाग, श्रीनगर और उत्तरी कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है. किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी, मणाली, शिमला और सिरमौर में बर्फबारी होने के आसार हैं. औली, नैनीताल, मसूरी, चकराता, उत्तरकाशी और नंदा देवी की पहाड़ियों पर भी स्नोफॉल होने का अनुमान है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 4, 2025
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली और इससे सटे नोएडा में हल्का कोहरा सुबह के समय रहता है, लेकिन दिन में धूप खिली रहती है. वहीं दोनों शहर शीतलहर की चपेट में हैं, जिस वजह से रातें ज्यादा ठंडी हैं. दिल्ली का न्यूनतम तापमान पिछले कई दिन से 10 से नीचे है और बीते दिन तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री है. आज रात से मौसम करवट बदलेगा और अगले 2 दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, फिर 9-10 को भी बादल छा सकते हैं.










