Covid-19 JN.1 Variant first case in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के JN.1 वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। इसका पहला मामला सामने के बाद देश की राजधानी में हड़कंप मच गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
JN.1 वैरिएंट के भी मामलों में इजाफा
बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। JN.1 वैरिएंट के भी मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। यह अब तक नौ राज्यों में फैल चुका है। गुजरात में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
Delhi reports first case of COVID-19 sub-variant JN.1: Officials to PTI
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2023
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राज्य में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक जेएन.1 और दो ओमिक्रोन हैं।
Delhi reports the first case of JN.1, a Sub-Variant of Omicron. Out of the 3 samples sent for Genome Sequencing, one is JN.1 & two are Omicron: Delhi’s Health Minister Saurabh Bhardwaj to ANI
— ANI (@ANI) December 27, 2023
26 दिसंबर तक 109 मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 26 दिसंबर तक देश में JN.1 वैरिएंट के अब तक 109 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से नौ, केरल से छह, राजस्थान से चार, तमिलनाडु से चार और तेलंगाना से दो मामले मामले सामने आए हैं।
A total of 109 JN.1 COVID variant cases have been reported in the country till 26th December. 36 cases from Gujarat, 34 from Karnataka, 14 from Goa, 9 from Maharashtra, 6 from Kerala, 4 from Rajasthan, 4 from Tamil Nadu and 2 from Telangana: Sources
— ANI (@ANI) December 27, 2023
‘कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं’
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर केंद्र ने लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अभी एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की भी कोई योजना नहीं है।
‘पर्याप्त संख्या में सैपल्स भेजने के निर्देश’
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में सैंपल्स भेजने के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि आरटी-पीसीआर जांच के दौरान जिन नमूनों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनका जीनोम अनुक्रमण कराया जाए। बता दें कि कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह डर सताने लगा है कि कहीं लोगों का नए साल का जश्न फीका न पड़ जाए।
यह भी पढ़ें:
COVID Variant JN.1 की चपेट में आए 8 राज्य, अबतक 109 केस किए गए दर्ज