देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पानी जमने लगा है. कश्मीर का तापमान माइनस में चला गया है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. IMD ने इस हफ्ते 8 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क और ठंडा रहने का अनुमान लगाया है. उत्तर भारत और मध्य भारत के 12 राज्यों में घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ेगी और ठिठुरन बढ़ेगी.
Cold Wave Warning!
Cold wave conditions are likely over parts of Madhya Pradesh, Vidarbha, Chhattisgarh & Odisha on 8–9 December. Stay warm, stay safe!#ColdWaveWarning #MadhyaPradesh #Vidarbha #Chhattisgarh #Odisha #StayWarm #StaySafe #WeatherAlert #WinterSafety… pic.twitter.com/swwNM6hQtN---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 7, 2025
बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट
IMD के अनुसार, दक्षिण भारत में मौसम थोड़ा गर्म रहेगा, लेकिन 3 राज्यों में बारिश होने का अनुमान भी है और तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो सकती हैं, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है. हिमाचल के 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे है. पंजाब-चंडीगढ़ में कोहरा छाने की संभावना है. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में कहीं कोहरा छाने तो कहीं कोल्ड वेव का अलर्ट है.
चल रही हैं जेट स्ट्रीम की स्पीड वाली हवाएं
IMD के अनुसार, पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर ऊपरी हवाओं का साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवाओं के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक्टिव है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वी हवाएं चल रही है. समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 115 समुद्री मील की गति से चलने वाली जेट स्ट्रीम उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चल रही हैं. इस वजह से उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन वाली सर्दी पड़ रही है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 7, 2025
इन राज्यों में बारिश होने की है संभावना
ताजा मौसमी परिस्थतियों के असर से आज 8 दिसंबर को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 10 दिसंबर तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में कहीं शीतलहर तो कहीं कोहरे का अलर्ट रहेगा.
इन शहरों में कोहरा छाने के आसार
IMD के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर भारत के कानपुर, लखनऊ, शिमला, नैनीताल, जयपुर, भोपाल, पटना, भागलपुर, कोलकाता, कोटा, दिल्ली और मनाली में सुबह और रात में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला में भारी बर्फबारी होने के आसार हैं. राजधानी दिल्ली में भी 13 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे और सुबह-शाम कोहरा भी रह सकता है.
#WATCH | Delhi | Visuals from Akshardham area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 354, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/tyRD7wS0Uf
— ANI (@ANI) December 8, 2025
दिल्ली-NCR में ऐसा है मौसम का हाल
IMD के अनुसार, राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा में शीतलहर चलने से ठिठुरन वाली ठंड का प्रकोप है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान पिछले कई दिन से 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. बीते दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री रहा. अगले 3 दिन में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री नीचे जा सकता है. 9, 12 और 13 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल और कोहरा छाया रहेगा.










