---विज्ञापन---

देश

दिल्ली NCR में आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, 80 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा

दिल्ली एनसीआर में रविवार शाम को तेज बारिश के साथ मौमस खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 14 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 13, 2025 21:19
IMD Alert for rain, Delhi NCR Rain, Delhi News, Delhi, Noida, Gurugram, Ghaziabad, Faridabad, Greater Noida, Weather Update, India Meteorological Department, दिल्ली एनसीआर में बारिश के लिए आईएमडी अलर्ट, दिल्ली समाचार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, मौसम अपडेट, भारत मौसम विज्ञान विभाग
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दिल्ली NCR में रविवार शाम को तेज बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है। तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 15 और 17 जुलाई को आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश होगी। इसके अलावा वेस्ट यूपी के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में 14 जुलाई को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 जुलाई को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद बारिश शुरू हो जाएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

15 और 17 जुलाई को आंधी और तूफान

IMD के मुताबिक, 15 और 17 जुलाई को आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी। इस दौरान 70 किलोमीटर की रफ्तार हवा चलेगी। बारिश के बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है।

कई राज्यों में राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 17 जुलाई तक देश किे अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जगह गरज के साथ बिजली भी कड़कने की संभावना भी जताई गई है।

---विज्ञापन---

इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अब पूरी तरह देशभर में सक्रिय हो चुका है। 14 जुलाई को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

First published on: Jul 13, 2025 09:19 PM

संबंधित खबरें