Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और गिरफ्तारी की है। ED ने शुक्रवार को YSRCP सांसद मगुनता श्रीनिवासुला रेड्डी के बेटे मगुनता राघव को गिरफ्तार किया। ED का दावा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब के कारोबार के सिलसिले में मगुनता श्रीनिवासलु रेड्डी से मुलाकात की थी।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam) में CBI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था। बुचिबाबू गोरंटला तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता के पूर्व ऑडिटर रह चुके हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया था कि गोरंटला टालमटोल कर रहा था और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहा था।
Delhi excise policy case | Enforcement Directorate arrests YSRCP Lok Sabha MP Magunta Sreenivasulu Reddy – MSR’s son Raghav Magunta in the case.
— ANI (@ANI) February 11, 2023
---विज्ञापन---
.और पढ़िए –सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला
7 घंटे से अधिक समय तक कविता से हुई थी पूछताछ
इससे पहले मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता से सीबीआई की एक टीम ने 12 दिसंबर को हैदराबाद में 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि के कविता साउथ कार्टेल का हिस्सा थीं, जिसे शराब नीति मामले में रिश्वत से फायदा हुआ था।
ईडी ने अब तक इस मामले (Delhi Liquor Scam) में दो चार्जशीट या अभियोजन पक्ष की शिकायतें दायर की हैं और कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की ओर से दर्ज की गई FIR के बाद ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की शिकायतों में आरोपी बनाया गया था।
2021-22 नीति को पिछले साल अगस्त में किया गया था खत्म
2021-22 के लिए दिल्ली की आबकारी नीति को पिछले साल अगस्त में खत्म कर दिया गया था और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बाद में सीबीआई से कथित अनियमितताओं की जांच करने को कहा था। सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बताते हुए दोनों एजेंसियों ने अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की ओर से दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद शराब योजना सवालों के घेरे में आ गई थी। इससे पहले सितंबर में, ईडी ने चेन्नई के टी नगर में एक ऑडिट फर्म पर छापा मारा था, जिस पर घोटाले के सिलसिले में वाईएसआरसीपी के सांसद श्रीनिवासलु रेड्डी से जुड़े होने का संदेह है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें