Andhra Pradesh: आंध प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक शख्स को पत्नी का शव कंधे पर लेकर कई किमी चलना पड़ा। डॉक्टरों ने महिला की हालत देख उसके बचने की संभावना न के बराबर कही थी। इस पर पति ऑटो से बीमार पत्नी को लेकर घर जा रहा था। लेकिन रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर ने शव को घर तक ले जाने से इंकार करते हुए उसे नीचे उतार दिया था।
फिलहाल जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची, वे मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस का इंतजाम कर शव उसके घर भिजवाया है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
#APPolice helps Odisha man who is carrying his wife's dead body on his shoulders:On 8/2/2023,a woman from #Odisha was admitted in Private hospital in Visakhapatnam. As doctors said,there is no chance of survival,her husband hired an auto to take her to Saroda(V), Koraput(D).(1/3) pic.twitter.com/jHURjMJgHE
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) February 9, 2023
---विज्ञापन---
एक दिन पहले प्राइवेट अस्पताल में कराया था भर्ती
पुलिस के अनुसार, ओडिशा के कोरापुट जिले में रहने वाले 35 साल के सामुलु पांगी की पत्नी इदे गुरु बीमार थी। सामुलु ने पत्नी गुरु को विशाखापट्टनम के एक प्राइवेट अस्पताल में 8 फरवरी को भर्ती करवाया। लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि गुरु के बचने का कोई मौका नहीं है। उसके पति ने सरोदा गांव अपने घर जाने के लिए एक ऑटो किराए पर लिया।
जब ऑटो विजयनगरम पहुंचा तो महिला की मौत हो गई। जैसे ही ऑटो ड्राइवर को पता लगा, उसने शव वहीं उतार दिया। सामुलु को कोई और रास्ता न सूझा। वह अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर बाकी 130 किमी तक अपने घर की ओर चल पड़ा।
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के नेक काम को सराहा
जैसे ही यह घटना विजयनगरम पुलिस तक पहुंची, उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और शव को उनके गांव ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की। डीजीपी श्री के.वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी पुलिसकर्मियों के इस नेक काम के लिए उनकी सराहना की है।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: सुसाइड करने वाले असलहा व्यापारी के परिवार से मिले अखिलेश यादव, पूछा- सूदखोरों पर कब चलेगा बुलडोजर?