दिल्ली में हुए कार धमाके का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। धमाके की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। करीब 15 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि लाल किला के पास सभी सड़कों पर ट्रैफिक का काफी दवाब है। इसी बीच एक कार में बड़ा धमाका होता है। धमाका इतना तेज था कि पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तक बंद हो गए।
गत 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास चलती कार में तेज धमाका हुआ। हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मामले की जांच आतंकी घटना के आधार पर की जा रही है। सरकार ने केस की जांच एनआईए को सौंप दी है।
खबर अपडेट की जा रही है…










