दिल्ली में लाल किले के पास 11 नवंबर को हुए ब्लास्ट के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं. इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. अधिकारियों को मिले एक अलर्ट में श्रीधाम एक्सप्रेस के जरनल कोच में बम होने की खबर मिली, जिसके बाद ट्रेन की पूरी जांच की गई. बम की सूचना मिलने से यात्री भी दहशत में आ गए, हालांकि गनीमत रही कि ट्रेन में कोई बम नही मिला और जांच करने पर धमकी फर्जी निकली.
बम निरोधक दस्ते ने खंगाले कोच
बम का सूचना मिलते ही श्रीधाम एक्सप्रेस को मथुरा जंक्शन पर रोककर बम निरोधक दस्ते ने ट्रेक के कोच की जांच की. बम की सूचना भोपाल में मिली थी, जिसके बाद गाड़ी को हर स्टेशन पर चेक किया जाने लगा. जब ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची तो वहां पहले से ही आरपीएफ, जीआरपी, डाग स्क्वायड की टीम तैनाथ थी. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकते ही ट्रेन के जनरल कोच को बम निरोधक दस्ते द्वारा खंगाला गया, हालांकि उन्हें कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला. ट्रेन में बम के ना मिलने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, पीएम मोदी ने सूरत स्टेशन का किया निरीक्षण
झांसी-आगरा में भी हुई चेकिंग
बम की सूचना ट्रेन के जरनल कोच में होने की दी गई थी, इसलिए डिब्बे को बारीकी से चेक किया गया. गाड़ी की चेकिंग होता देख यात्री भी कोच से बाहर निकल आए, वो भी डरे और घबराए नजर आ रहे थे. धमकी मिलते ही ट्रेन की जांच अन्य रेलवे स्टेशनों जैसे झांसी, आगरा में की गई. थाना आरपीएफ प्रभारी यूके त्रिपाठी ने कहा कि भोपाल में ट्रेन के जरनल कोच में बम होने की सूचना मिली थी, इसके बाद ट्रेन को झांसी, आगरा और मथुरा में चेक किया गया. ट्रेन के अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.










