दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर मंगलवार को हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया। दरअसल, एक फ्लाइट से धुआं निकल रहा था, जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। फ्लाइट बैंकॉक से मॉस्को जा रही थी, और उसके केबिन से धुआं निकलने की सूचना मिली।
दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया, “दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 3:50 बजे बैंकॉक से मॉस्को जा रही एयरोफ्लोट फ्लाइट SU 273 के केबिन में धुआं निकलने की सूचना मिली, जिसके बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया। इस फ्लाइट में करीब 425 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।”
नई दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग
बताया जा रहा है कि जब चालक दल को केबिन में धुआं दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना दी और दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। विमान के चालक दल ने विमान के अंदर धुआं निकलने के बाद लगभग 3:50 बजे कंट्रोल रूम को जानकारी देकर आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। यह रूस की सबसे बड़ी एयरलाइन, एरोफ्लोट का विमान था लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
A full emergency was declared at Delhi’s Indira Gandhi International (IGI) airport at around 3:50 pm for an Aeroflot flight SU 273 from Bangkok to Moscow as fumes reported in the cabin. There were around 425 passengers. All are safe: Delhi Airport Sources
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 6, 2025
एयर इंडिया का विमान क्यों हुआ डायवर्ट
वहीं भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया की टोरंटो से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को शौचालय के जांच होने के कारन 2 मई को डायवर्ट कर दिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि विमान के टॉयलेट जाम हो गए थे, जिसके बाद विमान को डायवर्ट कर दिया गया।