Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के क्षेत्रों में एक बार फिर हवा बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गई है। देश में कम से कम 9 राज्यों की राजधानियों में भी स्थिति खराब है। मौसम विभाग की मानें तो एनसीआर में रहने वाले लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना नहीं है।
जानकारों की मानें तो उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही हवाओं के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है। वहीं ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा जिससे आने वाले दिनों में यह संकट और भी बड़ा हो सकता है। सीपीसीबी की मानें तो आनंद विहार में एक्यूआई 430, आरकेपुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जंहागीरपुरी में एक्यूआई 428 दर्ज किया गया।
#WATCH | A layer of haze lingers in the air in Mumbai this morning.
(Visuals shot at 6.40 am) pic.twitter.com/kk0WKQS4jH
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 15, 2023
इस बीच प्रदूषण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिवाली पर चलाए जाने वाले पटाखों को लेकर सख्ती बरतने में नाकामयाब रही है। इसी कारण दिवाली के बाद एक बार फिर प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। इस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखे चलाने से रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की थी जो कि केंद्र सरकार के अधीन आती है। इसके अलावा हरियाणा और यूपी में भी पुलिस लोगों को पटाखे चलाने से रोकने में विफल रही। इसलिए प्रदूषण में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
#WATCH | Delhi | Visuals from India Gate and Lodhi Road area as people work out and carry on with their daily chores amid a layer of haze in the air in the city.
(Visuals shot at 6.30 am today) pic.twitter.com/czhLcvJKk9
— ANI (@ANI) November 15, 2023
बुधवार सुबह 6 बजे के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ ऐसा है प्रदूषण का स्तर
दिल्ली 370
लोधी रोड 357
दिल्ली विश्वविद्यालय 394
एयरपोर्ट 393
नोएडा 382
IIT दिल्ली 381
गुरुग्राम 373
ग्रेटर नोएडा 348
गाजियाबाद 356
#WATCH | A layer of haze covers Delhi as the air quality in several areas in the city remains in 'Severe' category.
(Drone visuals from the area around AIIMS, shot at 7.10 am) pic.twitter.com/xsbnPzWzue
— ANI (@ANI) November 15, 2023