---विज्ञापन---

देश

‘किसी भी परिस्थिति में आरोपियों को..’, दिल्ली कार ब्लास्ट पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

दिल्ली में कार ब्लास्ट पर गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इसको लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 11, 2025 15:04
दिल्ली ब्लास्ट पर राजनाथ सिंह

Delhi Car Blast: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किला के पास कार में भारी विस्फोट हुआ। इसमें अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। एनआईए, दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, एनएसजी मामले की जांच कर रही थी।

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में गृहमंत्रायल ने एनआईए को जांच सौंप दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने भूटान दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भी आरोपियों से सख्ती से निपटने की बात कही है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा दिल्ली ब्लास्ट पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है, गृह मंत्री अमित शाह उसकी जांच कर रहे हैं और विस्तार से सारी बाते वो प्रेस में बताने वाले है। कहा कि ऐसी किसी घटना में भारत सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निपटने में सक्षम हैं, ऐसी कोई भी घटना के जवाबदार लोग कभी भी बचे नहीं है। कहा कि जब और जहां जरूरत पड़ी भारत सरकार अपनी कार्रवाई से साबित करती रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Delhi Blast Timeline: दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक क्या कुछ हुआ? यहां देखिए पूरी टाइमलाइन

दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है। फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर जाने वाले मार्ग का पता लगा रहे हैं, जबकि वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाने के लिए आस-पास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Delhi Car Blast: अधूरा प्लान छोड़ आतंकी उमर ने किया सुसाइड अटैक! दिल्ली ब्लास्ट में फरीदाबाद मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा

First published on: Nov 11, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.