Dayanidhi Maran DMP MP: डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने शनिवार को एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि यूपी और बिहार से आने वाले लोग तमिलनाडु में शौचालय साफ करने का काम करते हैं। डीएमके सांसद के इस कमेंट की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मारन ने कहा कि अंग्रेजी बोलने वाले लोग आईटी कंपनियों में नौकरी करते हैं जबकि हिंदी बोलने वाले लोग छोटी-मोटी नौकरियां करते हैं। मारन के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल डीएमके ने एक बार फिर फूड डालो और राज करो कार्ड खेलने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे नेताओं पर पार्टियां कार्रवाई नहीं करेगी तब तक ऐसे बयान आते रहेंगे।
पूनावाला ने नीतीश-लालू पर साधा निशाना
पूनावाला ने दयानिधि मारन की टिप्पणी को लेकर यूपी-बिहार के इंडिया गठबंधन के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार, लालू यादव, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव कब तक दिखावा करेंगे कि ऐसा नहीं हो रहा है। वे कब स्टैंड लेंगे? बता दें कि इससे पहले डीएमके सांसद ने सेंथिलकुमार ने संसद में बयान देकर कहा कि भाजपा गोमूत्र वाले स्टेट्स में ही जीत दर्ज कर सकती है। इसके बाद उनके इस बयान को लेकर संसद में काफी हंगामा हुआ। सेंथिलकुमार ने भाजपा के विरोध के बाद संसद में ही माफी मांग ली।
"Once again Divide & Rule card has been played by the INDI alliance"#Shorts #ShehzadPoonawalla #BJP #MKStalin #DMK #tamilnadu #Congress #Politics #PMModi #RahulGandhi #Bihar #Gaumutrastates #NitishKumar #LaluYadav #Congress #Reels #Trending #Viral #ShortVideo @Shehzad_Ind pic.twitter.com/Df1OcumBvT
---विज्ञापन---— HW News English (@HWNewsEnglish) December 23, 2023
उदयनिधि भी दे चुके हैं विवादित बयान
तमिलनाडु की सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कुछ समय पहले सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इसका न केवल विरोध किया जा चाहिए बल्कि उसे जड़ से समाप्त कर देना चाहिए। वहीं तेलंगाना के सीएम रेवंत कुमार रेड्डी का भी पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे पूर्व सीएम केएस चंद्रशेखर राव को कहते हैं कि उनका डीएनए बिहार का है।
(Xanax)
Edited By