Cyclone Montha Strikes Heavy Rain Alerts Issued for UP, Delhi-NCR: चक्रवात ‘मोंथा’ ने दक्षिण-पूर्वी भारत को अपनी चपेट में ले रखा है.बंगाल की खाड़ी में ये अपने विकराल रूप में है.अब इससे उत्तर भारत के कई राज्यों में खतरा मंडरा रहा है.मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात मोंथा से यूपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की आशंका है.
पिछले 6 घंटों में चक्रवात की रफ्तार 18KM/H बढ़ चुकी है
इससे पहले रविवार को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट पर चक्रवात से लैंडफॉल हुआ.जिसके बाद ये चक्रवात तेजी से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है, पिछले 6 घंटों में चक्रवात की रफ्तार 18KM/H बढ़ चुकी है.IMD उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.
बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार 30 अक्टूबर तक पूर्वी यूपी के जिलों जैसे गोरखपुर, बरेली और वाराणसी में भारी बारिश हो सकती है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है. बिहार में स्थिति और गंभीर है, यहां पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जैसे उत्तरी-पूर्वी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में चक्रवात के प्रभाव से मंगलवार सुबह कुछ जगहों पर बेहद हल्की फुहारें गिरीं.मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में 27-28 अक्टूबर की शाम से 29 अक्टूबर तक हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में 27-28 अक्टूबर को अलग-अलग जिलों में तेज बारिश की संभावना
पूर्वी राजस्थान में 27-28 अक्टूबर को अलग-अलग जिलों में तेज बारिश की संभावना है. चक्रवात ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ रहा है, इन दोनों राज्यों में 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.इन राज्यों में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। यहां बता दें कि एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, अगर मौसम अनुकूल रहा तो दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग कर सकती है.उधर, एनसीआर के गुरुग्राम और नोएडा में सुबह हल्की धुंध और बूंदाबांदी हुई, जिससे व्यस्त समय में यातायात भी प्रभावित हुआ.
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान की स्पीड बढ़ी, 110KM की रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा खतरा










