CUSAT Accident News: शनिवार शाम को कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में एक टेक फेस्ट के दौरान भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 45 छात्रों को चोट आई और उन्हें कलामासेरी के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। दो छात्रों की हालत गंभीर है।
बारिश आने के बाद मची भगदड़
बता दें कि यह घटना तब हुई जब यहां ओपन-एयर ऑडिटोरियम में निखिता गांधी का संगीत कार्यक्रम चल रहा था। कथित तौर पर भगदड़ तब मची जब अचानक भारी बारिश के बाद छात्र संगीत हॉल के अंदर भाग गए। इसके अलावा, बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई कॉलेजों के छात्र भी शामिल हुए थे। मृतकों की पहचान अभी तक सामने नहीं आ सकी है। यहां पर ‘ढिश्ना’ नामक वार्षिक टेक उत्सव की मेजबानी की जा रही थी।
#WATCH | Kerala | Four students died and several were injured in a stampede at CUSAT University in Kochi. The accident took place during a music concert by Nikhita Gandhi that was held in the open-air auditorium on the campus. Arrangements have been made at the Kalamassery… pic.twitter.com/FNvHTtC8tX
— ANI (@ANI) November 25, 2023
---विज्ञापन---
जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। कार्यक्रम शुरू होने के बाद जब बारिश होने लगी तो इसे सुन रहे लोग सभागार की ओर दौड़ पड़े, जिसकी वजह से भगदड़ मचने से यह दर्दनाक हादसा हो गया।
मृत हालत में अस्पताल ले जाया गया
आज टेक फेस्ट का समापन दिवस था। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र नाच-गाकर और जश्न मनाकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। माना जा रहा है कि सभी घायल छात्र हैं, मेडिकल कॉलेज ने बताया कि उन्हें मृत हालत में अस्पताल ले जाया गया था। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता कलामसेरी मेडिकल कॉलेज और एर्नाकुलम जनरल अस्पताल पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को आगे की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।