---विज्ञापन---

Jammu Kashmir: आतंकी हमलों के मद्देनजर सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, इतने अतिरिक्त कर्मी होंगे तैनात

Jammu Kashmir: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजेगा। सूत्रों ने के मुताबिक सीआरपीएफ की इन 18 कंपनियों में करीब 1800 कर्मी तैनात होंगे। यह अतिरिक्त बल मुख्य रूप से पुंछ और […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 5, 2023 12:56
Share :
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jammu Kashmir: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजेगा। सूत्रों ने के मुताबिक सीआरपीएफ की इन 18 कंपनियों में करीब 1800 कर्मी तैनात होंगे। यह अतिरिक्त बल मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिलों में तैनात किए जाएंगे।

और पढ़िएHaldwani Protest: सर्द रात में आशियाना बचाने के लिए जुटे 4,000 परिवार, सड़कों पर उतरे हजारों लोग; जानें क्या है मामला

 

सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनाती के नजदीकी स्थानों से तैनात की जाएंगी, जबकि सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही हैं। जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी के बीच गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।

छह लोगों की मौत

बता दें जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव में रविवार शाम और सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ताजा आतंकी हमले में राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में सोमवार सुबह एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एडीजीपी मुकेश सिंह ने लोगों को सतर्क किया है क्योंकि राजौरी शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ऊपरी डांगरी गांव के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया था।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 04, 2023 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें