---विज्ञापन---

Exclusive: ‘मंगलसूत्र नहीं महंगाई मुद्दा’; Raj Babbar आखिर क्यों चाहते कि गुरुग्राम उन्हें सांसद चुने?

Raj Babbar Exclusive Interview: हरियाणा से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार एक्टर राज बब्बर ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में अपनी दिली ख्वाहिश बताई और कहा कि वे चाहते हैं कि गुरुग्राम की जनता उन्हें सांसद चुने, लेकिन क्यों आइए वजह भी जानते हैं...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 1, 2024 14:56
Share :
Raj Babbar Exclusive Interview Congress Gurugram Candidate Lok Sabha Election 2024
Raj Babbar Exclusive Interview Congress Gurugram Candidate Lok Sabha Election 2024

Raj Babbar Exclusive Interview: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से एक्टर राज बब्बर को चुनावी रण में उतारा है। वे चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं, इस बीच उन्होंने News24 को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024, कांग्रेस, अपनी उम्मीदवारी, गुरुग्राम और चुनावी रण को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए।

चैनल के डिप्टी एडिटर संजीव त्रिवेदी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज बब्बर ने यह कहा कि वे कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और हरियाणा के जिस गुरुग्राम से उन्हें टिकट दिया गया है, वे चाहते हैं कि गुरुग्राम उन्हें अपना नेता चुने, लेकिन आखिर एक्टर क्यों ऐसा चाहते हैं और कांग्रेस ने भी उन्हें यादव पृष्ठभूमि वाले गुरुग्राम से चुनावी रण में क्यों उतारा, आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं खुद एक्टर की जुबानी…

---विज्ञापन---

राज बब्‍बर को क्‍यों चुने गुरुग्राम की जनता?

सवाल पूछे जाने पर कि गुरुग्राम से ही क्यों चुनावी रण में उतरे, एक्टर राज बब्बर ने कहा कि 1947 में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद उनके पुरखे गुरुग्राम में बसे थे। उनके दादा और पिता अंबाला रेल डिवीजन में नौकरी करते थे। उनकी ट्रांसफर उत्तर प्रदेश के आगरा में हो गई तो परिवार वहां भी कई साल रहा। आगरा से ही मैं मुंबई गया था और एक्टर बना।

---विज्ञापन---

फरीदाबाद में मेरे रिश्तेदार हैं। बहन की शादी वहां हुई है। भतीजे-भतीजी की शादी भी वहीं हुई है। आगरा और इसके आस-पास इलाके में 25 साल सांसद रहा। 1994 से 2021 तक सांसद रहा, लेकिन मैंने उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी नहीं बनाई, क्योंकि मैं सांसद प्रॉपर्टी बनाने के लिए नहीं बना था। जनता के लिए काम करने आया था।

यह भी पढ़ें:‘दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ होगी BJP’; अमेठी-रायबरेली पर क्या बोले राजीव शुक्ला

बची हुई जिंदगी गुरुग्राम की सेवा में बिताऊंगा

एक्टर राज बब्बर ने कहा कि अब अगर बात करूं कि बसना कहां है तो गुरुग्राम से अच्छा कोई शहर नहीं हो सकता। आगरा की जनता के लिए काम किया, अब गुरुग्राम की जनता की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए दिली ख्वाहिश है कि गुरुग्राम की जनता मुझे चुने। चुनाव नहीं भी जीत पाया तो भी गुरुग्राम में घर बसाऊंगा, बाकी की जिंदगी हरियाणा में राजनीति करुंगा। एक साधारण नागरिक की तरह गुरुग्राम जाऊंगा।

लोगों से कहूंगा कि अगर गुरुग्राम की समस्याएं खत्म हो गई हैं तो वोट न दो। अगर नहीं तो एक बार हमें भी आजमा लो। इस बार चुनाव का मुद्दा मंगलसूत्र नहीं महंगाई है। प्रधानमंत्री मोदी को मुद्दे भटकाना शोभा नहीं देता। कांग्रेस की 5 न्याय, 25 गारंटी मुद्दा है। यादव रुझान से हटकर नॉन यादव को कांग्रेस ने चुनाव टिकट दिया तो इसका मकसद गुरुग्राम में रहने वाले विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को आकर्षित करना है।

यह भी पढ़ें:गांधीनगर सीट पर कैसा होगा मुकाबला? क्या अमित शाह के सामने टिक पाएंगी सोनल पटेल

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 01, 2024 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें