---विज्ञापन---

पत्नी को एलिमनी देने का मिला आदेश तो थैलियों में सिक्के भरकर कोर्ट पहुंचा शख्स, देखें वीडियो

कोयंबटूर से एक घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी को एलिमनी देने के लिए 2 और 1 के सिक्के की कई थैलियां लेकर कोर्ट पहुंचा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 20, 2024 22:19
Share :

Watch Video: अक्सर हम सुनते हैं कि कोई गाड़ी लेने या आईफोन खरीदने के लिए शोरूम में सिक्कों का ढेर लेकर पहुंच जाते हैं, लेकिन को कोयंबटूर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। बीते बुधवार को कोयंबटूर का एक व्यक्ति अपनी पत्नी को एलिमनी देने के लिए कोर्ट में 2 और 1 रुपये के सिक्कों में 80,000 रुपये लेकर थैलियों में भरकर फैमिली कोर्ट पहुंचता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

2 लाख रुपये देने का आदेश

कोयंबटूर कोर्ट ने 37 वर्षीय इस व्यक्ति को अपनी पत्नी को उसके गुजारे के लिए 2 लाख रुपये देने का आदेश देती है। जिसके बाद वह कोर्ट में सिक्कों की कई थैलियां लेकर पहुंचता है। हालांकि इस व्यक्ति का नाम और डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन IANS ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर व्यक्ति का कोर्ट से निकलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। यह व्यक्ति वाडावल्ली का निवासी है और एक कॉल टैक्सी ओनर कम ड्राइवर है। इसकी पत्नी ने पिछले साल तलाक की अर्जी दायर की थी। यहां हम वो वीडियो शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

कोर्ट ने क्या कहा?

बुधवार को वह अपनी कार में आया और एडिशनल फैमिली कोर्ट में गया और 2 रुपये और 1 रुपये के सिक्कों के 20 बंडल वहां रखे। जब उसने न्यायालय में राशि जमा की, तो न्यायाधीश ने उसे नोटों में इसे हैंडओवर करने के लिए कहा। थैलियों के साथ न्यायालय से बाहर निकलते हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि गुरुवार को उन्होंने नोटों में यह रकम अदालत को सौंप दी, जिसके बाद उन्हें बाकी 1.2 लाख रुपये चुकाने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें – संसद में धक्कामुक्की: कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन, क्राइम ब्रांच करेगी जांच 

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 20, 2024 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें