Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज थोड़ी राहत की खबर है। देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। हालांकि आज भी देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 10,256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 10,725 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 36 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 469 की कमी दर्ज की गई है।
अभी पढ़ें – हरियाणा: सामूहिक आत्महत्याकांड से अंबाला दहला, शख्स ने माता-पिता समेत पत्नी और दो बच्चों को जहर दिया
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 10,256 नए मामले सामने आए हैं।
---विज्ञापन---कुल मामले: 4,43,89,176
सक्रिय मामले: 90,707
कुल रिकवरी: 4,37,70,913
कुल मृत्यु: 5,27,556
कुल वैक्सीनेशन: 2,11,13,94,639 pic.twitter.com/lQA7ZuXiPA— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 10,256 नए केस सामने आए हैं जबकि 68 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 13,528 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 90 हजार 707 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3340 की गिरावट दर्ज की गई है।
अभी पढ़ें – ‘आजाद ने गलत समय पर साथ छोड़ा’, जानें गुलाम नबी के इस्तीफे पर किसने क्या कहा?
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 89 हजार 179 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 37 लाख 70 हजार 913 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 556 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 211 करोड़ 13 लाख 94 हजार 639 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 31 लाख 60 हजार 292 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।